Edited By Mamta Yadav,Updated: 11 Mar, 2025 03:23 AM

उत्तर प्रदेश के इटावा में एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सहसों के हनुमंतपुरा चौकी प्रभारी कपिल भारती को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मारपीट के मामले में मुकदमे से नाम हटाने के नाम पर ₹50000 की मांग...
Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सहसों के हनुमंतपुरा चौकी प्रभारी कपिल भारती को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मारपीट के मामले में मुकदमे से नाम हटाने के नाम पर ₹50000 की मांग की थी। एंटी करप्शन की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

बता दें कि हरदोई में तैनात व सहसों थाना क्षेत्र के रहने वाले सिपाही पवन के खिलाफ झगड़े का मामला दर्ज है। आरोप है कि इस मामले को खत्म करने के नाम पर दरोगा कपिल भारती ने पवन से रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत पवन ने एंटी करप्शन की टीम से की। इसके बाद एंटी करप्शन कानपुर की टीम ने योजना बनाकर दरोगा को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी दरोगा को थाना सहसों ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही आरोपी दरोगा से पूछताछ जारी है।

आरोपी को लखनऊ ले जाकर एंटी करप्शन टीम कोर्ट में पेश करेगी और फिर जेल भेजा जाएगा। वहीं इस पूरे मामले को लेकर आला अधिकारी खामोश है और मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं।