'हर कॉपी के 25 से 50 हजार रुपए'... 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास कराने का ठेका, STF ने हरदोई से पकड़ा गिरोह; स्कूल प्रबंधक समेत 19 गिरफ्तार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 08 Mar, 2025 07:10 PM

25 to 50 thousand rupees for each copy   contract to pass 10th board exam

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में यूपी बोर्ड की दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा में भारी धांधली की सूचना के बाद यूपी एसटीएफ ने दो परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी करते हुए 30 लिखी हुई कॉपी बरामद की है। इनमें 49 कॉपियां सादी मिली है यह दो प्रबंधकों के घरों पर...

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में यूपी बोर्ड की दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा में भारी धांधली की सूचना के बाद यूपी एसटीएफ ने दो परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी करते हुए 30 लिखी हुई कॉपी बरामद की है। इनमें 49 कॉपियां सादी मिली है यह दो प्रबंधकों के घरों पर लिखी जा रही थी। यूपी एसटीएफ ने इस मामले में परीक्षा केंद्र पर कार्रवाई की है। यूपी एसटीएफ ने इस मामले में 5 बाल अपचारी सहित 14 साल्वरों को गिरफ्तार किया है और इस मामले में एसटीएफ ने दो एफआईआर दर्ज कराई है। इसमे कुल 19 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। एएसपी ने बताया कि प्रकरण में आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
PunjabKesari
हरदोई जिला प्रशासन ने बोर्ड यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के तमाम दावे किए थे लेकिन इन दावों के विपरीत यूपी एसटीएफ ने हरदोई जिले में नकल के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यूपी एसटीएफ को कछौना थाना इलाके में कुछ परीक्षा केन्द्रो में बाहर से कॉपियां लिखे जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद यूपी एसटीएफ की टीमों ने कछौना थाना क्षेत्र के जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज दलेलनगर और जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज कटियामऊ पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल सिंह के गांव गढ़ी कमालपुर के घर पर 30 लिखी हुई कॉपियां मिली जबकि दूसरे स्कूल के बाहर एसटीएफ ने अंग्रेजी की कॉपियां लिखते हुए पकड़ा और 49 सादी कापियां बरामद की है।
PunjabKesari
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह पूरे एग्जाम में पास कराने की बजाय हर पेपर के हिसाब से पास कराने का ठेका लेता है। हर कॉपी के लिए 25 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक वसूले जाते हैं। जिस छात्र को जितने पेपर सॉल्व कराने हैं, उतनी कॉपी के हिसाब से पेमेंट देनी पड़ती है। यूपी एसटीएफ ने इस मामले में 5 बाल अपचारी सहित 19 लोगों को हिरासत में लिया है। इसी के साथ दोनों जगहों से भारी मात्रा में नकल सामग्री व नकदी बरामद हुई है। यूपी एसटीएफ व पुलिस ने 22 आरोपियों पर दो अलग अलग एफआईआर दर्ज कराई है। नकल माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्रवाई के बाद पूरे शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया। एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को पुलिस न्यायालय में प्रस्तुत कर रही है और आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!