mahakumb

जिसके संग लिए सात फेर उसी ने की हत्या, पुलिस को गुमहार करने के लिए ... नाटक कर रहा था सिपाही पति

Edited By Ramkesh,Updated: 28 Feb, 2025 08:43 PM

the man with whom she took seven vows killed

उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की आठवीं बटालियन के एक आरक्षी (सिपाही) को अपनी पत्नी मीनू उर्फ मीना की नृशंस हत्या के आरोप में दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के...

बरेली: उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की आठवीं बटालियन के एक आरक्षी (सिपाही) को अपनी पत्नी मीनू उर्फ मीना की नृशंस हत्या के आरोप में दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या को शुरू में लूट का नाटक दिखाने के लिए एक साजिश रची गयी थी। पीएसी के आरक्षी रवि कुमार ने कथित तौर पर हत्या की साजिश रची थी और उसने अपनी पत्नी की हत्या के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी। इसके बाद उसने अपराध को छिपाने की कोशिश की और इसे लूट का नाटक बताया।

जहरीले इंजेक्शन पुलिस ने किए बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने पुष्टि की कि मीनू के पिता जगदीश द्वारा अपने दामाद रवि कुमार पर उसकी मौत के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच शुरू की गई थी। इसके बाद बृहस्पतिवार को रवि कुमार, दंत चिकित्सक शानू (27) और नर्सिंग सहायक जतिन (28) को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने शानू और जतिन द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के साथ-साथ अपराध में इस्तेमाल किए गए गहने, सिरिंज और जहरीले इंजेक्शन भी बरामद किए।

आरोपी पति शादी से नहीं था खुश
एएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि रवि कुमार अपनी शादी से खुश नहीं था, उसका विवाह 2015 में मीनू से हुआ था, और उसकी तीन बेटियां थीं। उन्होंने बताया कि कुमार तांत्रिकों की मदद ले रहा था, उसे लगता था कि उसकी पत्नी पर 'भूत-प्रेत' का साया है। इसके अलावा किसी दूसरी महिला के साथ उसके संबंध हो गये थे और वह उस महिला से शादी करना चाहता था।

कुख्यात अपराधी को तीन लाख दे थी सुपारी
पुलिस के अनुसार रवि कुमार ने शानू नामक एक कुख्यात अपराधी से संपर्क किया और उसे हत्या को अंजाम देने के लिए तीन लाख रुपये की पेशकश की। इसके बाद शानू ने जतिन को शामिल किया, जिसने हृदय गति रुकने के लिए जहरीले इंजेक्शन का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया, जिससे मौत का पता लगाना और भी मुश्किल हो गया था।

सात बार दिए जहरीले इंजेक्शन
पुलिस ने बताया कि रवि कुमार 22 फरवरी 2025 को मीनू को फरीदपुर में एक जमीन दिखाने के बहाने ले गया, जहां शानू और जतिन उसका इंतजार कर रहे थे। अधिकारी ने बताया, "जब रवि ने उसे प्लॉट दिखाने का नाटक किया, तो शानू और जतिन ने मीनू को रोका और जतिन ने उसे सात बार जहरीले इंजेक्शन दिए। उसकी मौत के बाद शानू ने लूटपाट का नाटक करने के लिए उसके गहने ले लिए।

आरोपियों पुलिस ने भेजा जेल
उन्होंने बताया कि इसके बाद रवि ने कार पार्क की और पास के एक खेत में छिप गया और अपने एक दोस्त को फोन करके बताया कि उसे लूट लिया गया है और पीटा गया है। अधिकारी ने बताया कि यह पुलिस को गुमराह करने और खुद पर से संदेह हटाने का प्रयास था। उन्होंने बताया कि तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!