mahakumb

हवनकुंड का धुआं लगने पर मधुमक्खियों ने बोला हमला, प्रसिद्ध समाजसेवी की मौत 4 अन्य घायल; अंतिम समय में बोले- ‘हे ईश्वर भक्तों को बचा लो...’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Jan, 2025 10:07 PM

bees attacked after getting smoke from the havan kund famous social worker died

महोबा में एक दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को शोक में डूबा दिया। अंतर्राष्ट्रीय मौन साधना केंद्र के प्रभारी और प्रसिद्ध समाजसेवी सुनीत वियोगी की मधुमक्खियों के हमले से दुखद मृत्यु हो गई। जिले की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के श्याम खुडा में अंतरराष्ट्रीय मौन...

Mahoba News, (अमित श्रोती): महोबा में एक दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को शोक में डूबा दिया। अंतर्राष्ट्रीय मौन साधना केंद्र के प्रभारी और प्रसिद्ध समाजसेवी सुनीत वियोगी की मधुमक्खियों के हमले से दुखद मृत्यु हो गई। जिले की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के श्याम खुडा में अंतरराष्ट्रीय मौन साधना केंद्र द्वारा आयोजित शान्ति हवन के दौरान उठे धुएं से मधुमक्खियों का झुण्ड पूजन कर रहे श्रद्धालुओं पर हमलावर हो गया। मधुमक्खियों के हमले से 5 लोग घायल हो गए जबकि सभी घायलों को उपचार के लिए लवकुश नगर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
PunjabKesari
इस हादसे में सत्संग में शामिल दर्जनों लोग भागने में कामयाब रहे, लेकिन मधुमक्खियों ने अंतरराष्ट्रीय मौन साधना केंद्र के अध्यक्ष सुनीत वियोगी को अपना शिकार बना लिया। जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
PunjabKesari
हवन की आहुतियों से उठे धुएं से भड़की मधुमक्खियां
दरअसल, यह हादसा जिले की सीमावर्ती मध्यप्रदेश के श्याम के खुडे में उस समय हुई जब अंतरराष्ट्रीय मौन साधना केंद्र द्वारा वार्षिक आयोजन में सत्संग और हवन पूजन किया जा रहा था। हवन की आहुतियों से उठे धुएं ने पास के पेड़ पर लगी मधुमक्खियों को उग्र कर दिया और अचानक मधुमक्खियों का झुंड श्रद्धालुओं के ऊपर हमलावर हो गया। मधुमक्खियों के हमले से लोगों में भगदड़ मच गई।
PunjabKesari
"हे ईश्वर भक्तों को कष्ट मत दे, चाहे मेरे प्राण हर लें"
प्रत्यक्षदर्शी ख़लक सिंह और चन्द्रभान ने बताया कि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मौन साधना केंद्र के अध्यक्ष सुनीत वियोगी ने खड़े होकर अपने हाथ जोड़े और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि "हे ईश्वर भक्तों को कष्ट मत दे, चाहे मेरे प्राण हर लें।" इसके बाद मधुमक्खियों का झुंड उनके ऊपर टूट पड़ा जबकि बाकी लोग जान बचाकर भाग खड़े हुए। मधुमक्खियों के इस हमले में चार अन्य लोग भी घायल हुए है। मधुमक्खियों ने सुनीत वियोगी के शरीर पर बुरी तरह से हमला कर दिया और वे वही अचेत हो गए।
PunjabKesari
ग्रामीणों ने मदद के लिए एंबुलेंस को सूचित किया जिसके बाद कम्बल ओढ़ कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें एम्बुलेंस की मदद से महोबा जिला अस्पताल भेजा जहां उनकी रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से शहर शोक में डूब गया। स्थानीय लोगों के अनुसार सुनीत वियोगी एक सम्मानित समाजसेवी थे और मौन साधना केंद्र में होने वाले कार्यक्रमों में नियमित रूप से भाग लेते थे। उनकी अचानक हुई इस दर्दनाक मौत से पूरा क्षेत्र गहरे सदमे में है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!