Edited By Purnima Singh,Updated: 30 Mar, 2025 05:31 PM

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि ईद की तमाम तैयारियां जोर शोर से हो रही है, मैं तमाम ईदगाह के इमाम और मस्जिद के इमाम हजरात से अपील करूंगा कि ईद की नमाज का खुसूसियत के साथ एहतमाम करें। और नमाज में इस बात का...
बरेली : ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि ईद की तमाम तैयारियां जोर शोर से हो रही है, मैं तमाम ईदगाह के इमाम और मस्जिद के इमाम हजरात से अपील करूंगा कि ईद की नमाज का खुसूसियत के साथ एहतमाम करें। और नमाज में इस बात का ध्यान रखें की रोड पर नमाज ना हो, ईदगाह और तमाम मस्जिदों में इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि अगर कहीं मस्जिद छोटी है और नमाज़ी ज्यादा आ जाएं तो मस्जिद के अंदर समा नहीं पाते हैं। ऐसे में उसका तरीका शरियत ने ये बताया है कि मस्जिद में इमाम बदलकर दूसरी जमात या तीसरी जमात की जा सकती है।
'इस्लाम इंसानियत का मजहब है, किसी को तकलीफ़ पहुंचाने का नहीं'
रोड पर नमाज पढ़ने की वजह से एंबुलेंस ट्रैफिक में फंस जाती है और आम लोगों को भी इससे दिक्कत होती है। लोगों का आना-जाना बंद हो जाता है। इस्लाम रवादारी और इंसानियत का मजहब है, किसी को तकलीफ़ पहुंचाने का नहीं। मौलाना ने आगे कहा कि पैगंबर इस्लाम ने फरमाया है कि अच्छा मुसलमान वह है, जिसके हाथ पैर जुबान से किसी को तकलीफ ना पहुंचे।
'काली पट्टी बांधकर खुशी के दिन को गम में ना बदलें'
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा हाथ पर काली पट्टी बांधने को लेकर मौलाना ने कहा कि इसपर मुसलमान अमल न करें, काली पट्टी न बांधें, क्योंकि यह दिन खुशियों का दिन है। काली पट्टी बांधकर खुशी के दिन को गम में ना बदलें।