Edited By Ramkesh,Updated: 07 Apr, 2025 03:18 PM

जिले में सोमवार सुबह बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना फेफना थाना क्षेत्र में रसड़ा-फेफना मार्ग पर सिंहपुर गांव के समीप की है जब एक निजी बस और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। थाना प्रभारी...
बलिया: जिले में सोमवार सुबह बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना फेफना थाना क्षेत्र में रसड़ा-फेफना मार्ग पर सिंहपुर गांव के समीप की है जब एक निजी बस और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दीपक भारती तथा उसकी मौसी पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें:- महाकुंभ में बने पांटून पुल का पीपा हटाने के दौरान क्रेन गंगा में पलटी, 4 मजदूर घायल
Prayagraj News: सनातन संस्कृति और अध्यात्म से साक्षात्कार कराने वाला महामेला महाकुंभ का आयोजन समाप्त होने के बाद शिवकुटी थाना क्षेत्र में रविवार को पांटून पुल का पीपा हटाते समय क्रेन अनियंत्रित होकर गंगा नदी में पलट गयी जिसमें चालक सहित 4 मजदूर घायल हो गए