Bahraich News: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुआ बड़ा हादसा, मची चीख पुकार... 1 की मौत और 7 अन्य गंभीर घायल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Apr, 2025 08:03 AM

a tractor trolley full of passengers overturned one person died

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती से बहराइच आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के गुरुवार को पलट जाने से उसमें सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया...

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती से बहराइच आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के गुरुवार को पलट जाने से उसमें सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र से गुरुवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर करीब 30-35 लोग बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र में एक मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे। बहराइच जिले में प्रवेश करते ही थाना दरगाह शरीफ अंतर्गत बहराइच-भिनगा मार्ग पर अचानक ट्रैक्टर की स्टीयरिंग ने काम करना बंद कर दिया, जिससे गाड़ी एक गहरे गड्ढे में पलट गई।

सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 1 व्यक्ति की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, कुशवाहा ने बताया कि ट्रॉली के नीचे दबने से श्रावस्ती जनपद के गिलौला निवासी विद्या राम यादव (55) की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुशवाहा के मुताबिक, घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!