mahakumb

Azamgarh News: अस्तित्वहीन मदरसे को लेकर EOW की तहरीर पर जिले के 22 थाना क्षेत्र में 219 संचालकों पर FIR, मचा हड़कंप

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Mar, 2025 07:12 PM

azamgarh news fir against 219 operators for non existent madrasa

जनपद में संचालित मिले अस्तित्वहीन तथा मानक के अनुरूप नहीं पाये जाने पर सभी 219 मदरसा संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू हो गई है। जिसे लेकर मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया है।

Azamgarh News, (शुभम): जनपद में संचालित मिले अस्तित्वहीन तथा मानक के अनुरूप नहीं पाये जाने पर सभी 219 मदरसा संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू हो गई है। जिसे लेकर मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि जिले में मदरसा पोर्टल ऑनलाइन फीडिंग में 313 मदरसे मानक के अनुरूप नहीं मिले थे, इस मामले में जब एसआईटी ने जांच की तो 219 मदरसे अस्तित्व में ही नहीं रहे। इस मामले में ईओडब्ल्यू के निरीक्षक कुंवर ब्रम्ह प्रकाश सिंह की तहरीर पर पहला मुकदमा जिले के कंधरापुर थाने में दर्ज किया गया था।
PunjabKesari
SIT जांट में 219 मदरसे अस्तित्व विहीन
जानकारी के अनुसार, आज़मगढ़ जिले में वर्ष 2009-10 में बिना भौतिक सत्यापन के कई मदरसों को मान्यता और अनुदान देने का मामला सामने आया था। 2017 में इस बात की शिकायत सरकार से की गई थी। जहां 2017 में हुई जांच में 387 मदरसे वैध मिले, जबकि 313 मदरसे में गड़बड़ियां पाई गई थी। इसके बाद इस पूरे मामले की जांच शासन ने एसआईटी टीम को दी। 2022 में शासन को सौंपी रिपोर्ट में एसआईटी ने पाया कि 219 मदरसे ऐसे हैं जो अस्तित्व विहीन थे, इन मदरसे के संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का शासन ने निर्देश दिया था। लेकिन इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज नहीं हो रही थी, शासन के निर्देश पर अब इन मदरसों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी शुरू हुई। जहां सभी थानों में एफआईआर की कॉपियां पहुंची, जिसमें कोतवाली में 2, सिधारी में 5, रानी की सराय में 3, कंधरापुर में 1, मुबारकपुर में 15, निजामाबाद में 5, गंभीरपुर में 2, देवगांव में 7, बरदह में 7, मेंहनगर में 5, तरवां में 3, जीयनपुर में 10, महराजगंज में 2, बिलरियागंज में 1, रौनापार में 3, अतरौलिया में 13, अहरौला में 25, कप्तानगंज में 2, फूलपुर में 41, पवई में 34, सरायमीर में 8 तथा दीदारगंज में 24 मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भेजी गई थी।
PunjabKesari
मदरसों के नाम पर सरकारी धन के गमन का आरोप
इस मामले में पहला मुकदमा 6 फरवरी को कंधरापुर थाने में दर्ज हुआ था, उसी क्रम में जिले के सभी 22 थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में जिले के एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 219 मुकदमे दर्ज किये गये हैं, इस मामले में ईओडब्ल्यू के माध्यम से जांच की गई थी, जिसमें मदरसों के नाम पर सरकारी धन के गमन का आरोप था, कूटरचित दस्तावेज के आधार पर सरकारी धन की प्राप्ति की गई थी। इस मामले में कुल 219 मदरसों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। इसकी जांच की जा रही है, जो भी तथ्य जांच के दौरान प्रकाश में आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!