Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Jul, 2023 02:05 PM

UP News: भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हमला होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां उनसे मिलने के लिए पहुंचे है। आजम खां के साथ उनका बेटा अब्दुल्ला आजम भी था। दोनों चंद्रशेखर के आवास पर पहुंचे और गले लगाकर उनका...
UP News: भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हमला होने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां उनसे मिलने के लिए पहुंचे है। आजम खां के साथ उनका बेटा अब्दुल्ला आजम भी था। दोनों चंद्रशेखर के आवास पर पहुंचे और गले लगाकर उनका हाल पूछा। करीब 20 मिनट तक उनके बीच गुफ्तगू हुई।

बता दें कि 28 जून को जब भीम आर्मी प्रमुख अपने सहयोगियों के साथ एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी देवबंद में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला किया जिसमें वह घायल हो गए थे। आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें बृहस्पतिवार की शाम छुट्टी दे दी गयी थी। इसके बाद सभी नेता और उनके समर्थक उनसे मिलने आ रहे है। सपा नेता आजम खा भी चंद्रशेखर से मिलने उनके घर आए। आजम खां ने कमरे में पहुंचते ही चंद्रशेखर आजाद को गले लगाकर उनका हालचाल जाना। सपा नेता ने उनसे हमले के घटनाक्रम और स्वास्थ्य सहित अन्य बातों की जानकारी ली।

आजम खान ने योगी सरकार पर साधा निशाना
सपा नेता आजम खां जब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का हालचाल जानने पहुंचे तो उनके साथ उनका बेटा अब्दुल्ला आजम, रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके सैयद आसीम रजा, पूर्व विधायक रुचिवीरा, बेहट विधायक उमर अली खान, सरफराज खान, राव सम्मून, नवाजिश खान, चंद्रशेखर यादव आदि मौजूद रहे। आजम खां ने आजाद का हाल जानने के बाद बाहर आकर मीडिया पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर हमला साधा है।

प्रदेश सरकार गहराई से कराए मामले की जांचः सपा नेता
मीडिया से बातचीत करते हुए आजम खां ने कहा कि चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश सरकार की नाकामी है। यह प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था का सबूत है। सरकार यह सुनिश्चित करे कि किसी भी सूरत में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ बेहद बुरा हुआ है। चंद्रशेखर आजाद संघर्षशील युवा नेता हैं। जिनकी आवाज को दबाने के लिए तरह तरह की साजिशें रची जा रही हैं। प्रदेश सरकार इस हमले की गहराई से जांच कराए ताकि हमले के पीछे के लोग पकड़े जा सकें।