Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को न आए कोई समस्या इसके लिए सरकार कटिबंध: मंत्री जयवीर सिंह

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 08 Dec, 2023 12:33 PM

ayodhya government is making efforts to ensure that the

22 जनवरी को अयोध्या में बनकर तैयार नवनिर्मित राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पीएम मोदी समेत कई दिग्गज हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होगे। उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से ...

लखनऊ: 22 जनवरी को अयोध्या में बनकर तैयार नवनिर्मित राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पीएम मोदी समेत कई दिग्गज हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होगे। उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से भी तैयारिया जोरों शोरों पर चल रही है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथि व श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसको लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरीके से कटिबंध है। उनके रहने ट्रांसपोर्टेशन की पूरी व्यवस्था सरकार सुनिश्चित करेगी। 22 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम से पूर्व केंद्र व राज्य सरकार तथा विश्व हिंदू परिषद के लोगों के बीच एक बड़ी बैठक की जाएगी, जिसमें कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार किया जाएगा।
PunjabKesari
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इन हस्तियों को भेजा गया आमंत्रण 
वहीं, भव्य मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी समेत तीन हजार अति प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रण भेजा गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है वहीं दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और उद्योगपति मुकेश अंबानी सहित करीब सात हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है।
PunjabKesari
50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रयास
आमंत्रित लोगों में दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (भगवान राम) और देवी सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया के अलावा कारसेवकों के परिजनों को भी न्योता भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने सात हजार लोगों को एक सूची तैयार की है जिसमें तीन हजार अति प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं। सिनेमा जगत से कंगना रनौत, अक्षय कुमार और सिंगर आशा भोंसले को बुलाया गया है। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी और रतन टाटा को भी न्योता भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रयास है। 50 कारसेवक परिवार के लोगों को भी बुलाया गया है, जिन्होंने आंदोलन के दौरान जान गंवाई थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!