Edited By Imran,Updated: 09 Feb, 2025 04:01 PM
![attempt to kill wife in front of two and a half year old son](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_01_008533494untitled86655-ll.jpg)
यूपी के कानपुर जिले में एक पति की क्रूरता सामने आई है। दरअसल, लेदर कारोबारी की पत्नी ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का विरोध किया तो पति ने पहले उसे खूब पीटा फिर कालीन में लपेटकर आग लगा दी। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले में एक पति की क्रूरता सामने आई है। दरअसल, लेदर कारोबारी की पत्नी ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का विरोध किया तो पति ने पहले उसे खूब पीटा फिर कालीन में लपेटकर आग लगा दी। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं, आरोपी कारोबारी का 2.5 साल के बच्चे ने पुलिस को पूरी कहानी बताई। इसके साथ ही डरे सहमे बच्चे ने यह कहा कि उसे अपने पिता के पास नहीं जाना है। पापा ने मम्मा को माचिस से जला दिया है। अब मुझे भी जला देंगे…। मासूम बेटे के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी लेदर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।
यहां देखिए पूरा मामला?
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के श्रीनाथ पोरेल लेन हावड़ा की रहने वाली शीबा तबस्सुम की शादी जाजमऊ केडीए कॉलोनी निवासी लेदर कारोबारी आबिद रियाज से 14 फरवरी 2020 को हुई थी। शीबा ने बताया कि लेदर कारोबारी ने पहली पत्नी को तलाक देने के बाद उससे निकाह किया। लेकिन इसके बाद भी उसका पहली पत्नी समेत कई महिलाओं से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। इसका विरोध करने पर आए दिन वो मुझे मारता था और मेंटल टॉर्चर करता था। आबिद दहेज में कार और कैश की डिमांड कर रहा था।
19 जनवरी 2025 की रात करीब ढाई बजे पति ने मेरे साथ बहुत मार-पीट की। मैं लगातार उसके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का विरोध करती थी। इसी गुस्से में उसने मुझे पीटा और फिर सिंथेटिक की कालीन में आग लगा दी और उससे मुझे लपेट दिया। मैं रोती रही, चिल्लाती रही। लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा। मैं जल रही थी और मेरा ढाई साल का बेटा सबकुछ अपनी आंखों से देख रहा था। उसके ऊपर इसका बहुत बुरा असर पड़ा है। वो मुझे मम्मा-मम्मा कहकर बहुत रो रहा था। मुझे अपने पास बुला रहा था। लेकिन मैं बहुत जल चुकी थी तो उससे दूर ही रही। फिर मैंने बहुत हिम्मत करते हुए पुलिस को और अपने मायके वालों को फोन किया। इस बीच ससुराल वालों ने धमकी दी कि पुलिस को अगर सच बताया तो तुम्हारे बच्चे को मार देंगे। इसलिए पुलिस को मॉर्टिन क्वाइल से जलने की ही बात बताना।
पुलिस ले गई अस्पताल
जब पुलिस आई तब मुझे उर्सला अस्पताल लेकर गई। मेरा बच्चा ससुराल वालों के ही पास था। मैं बहुत बुरी तरह झुलस गई थी। पुलिस के पहुंचने तक मेरे शरीर का 50 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था।