Watch: सरयू एक्‍सप्रेस में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाला अनीस एनकाउंटर में ढेर, 3 पुलिसवाले भी घायल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Sep, 2023 09:02 PM

अयोध्‍या में सरयू एक्‍सप्रेस कांड का आरोपी अनीस शुक्रवार सुबह हुए पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया है...  उसके दो साथी आजाद और विश्‍वंभर दयाल घायल हो गए है... दरअसल सावन मेला के दौरान 30 अगस्‍त को महिला सिपाही पर सरयू एक्‍सप्रेस ट्रेन में हमला हुआ...

अयोध्‍या में सरयू एक्‍सप्रेस कांड का आरोपी अनीस शुक्रवार सुबह हुए पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया है...  उसके दो साथी आजाद और विश्‍वंभर दयाल घायल हो गए है... दरअसल सावन मेला के दौरान 30 अगस्‍त को महिला सिपाही पर सरयू एक्‍सप्रेस ट्रेन में हमला हुआ था... महिला सिपाही खून से लथपथ ट्रेन की फर्श पर पड़ी हुई मिली थी... इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था... यूपी STF और अयोध्‍या पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी… इतना ही नहीं इस मुठभेड़ में एसओ और दो सिपाही भी घायल हुए हैं... बता दें कि बदमाशों को पकड़ने के लिए यूपी सरकार ने आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था... ये लोग ट्रेनों में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे... लेकिन अब इनका पुलिस ने काम तमाम कर दिया है....

आपको बता दें कि 30 अगस्त को महिला हेड कॉन्स्टेबल खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में सीट के नीचे मिली थी... महिला कॉन्स्टेबल को लखनऊ केजीएमयू के ट्रामा सेंटर लाया गया था... उसके सिर, चेहरे समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान थे... इस जघन्य मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए थे... महिला कॉन्स्टेबल के होश में आने पर उसने अफसरों को हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि उस पर दो लोगों ने हमला किया था... फिलहाल महिला कॉन्स्टेबल का इलाज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है...

बता दें कि महिला सिपाही के साथ ये घटना मनकापुर और अयोध्‍या रेलवे स्‍टेशन के बीच हुई थी... पुलिसकर्मियों को वो बेहोशी की हालत में जनरल कोच में सीट के नीचे मिली थी... एसटीएफ और जीआरपी लगातार सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी थी... इनकी पहचान के लिए मनकापुर और अयोध्‍या रेलवे स्‍टेशन के बीच स्थित गांवों और कस्‍बों में पुलिसकर्मी घूमकर स्‍थानीय लोगों को फोटो दिखा रहे थे, ताकि इनकी पहचान की जा सके... पुलिस ने 20 संदिग्‍ध लोगों की फोटो कई वॉट्सऐप ग्रुपों में भी शेयर किया था... लेकिन अब आखिरकार असीस का काम तमाम कर दिया गया है...ऐसे में अब जिस तरीके से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे... उसके बाद से पुलिस ने अनीस का काम तमाम कर दिया गया है...

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!