mahakumb

भाभी के गर्भपात का बदला लेने को मासूम का कत्ल, दो साल बाद आरोपी ने कबूला गुनाह, हैवानियत सुन कांप जाएगी रूह

Edited By Purnima Singh,Updated: 13 Mar, 2025 12:02 PM

an innocent child was murdered to take revenge

2 साल पहले घर के बाहर से अपहृत की गई मासूम को ढूंढने में पुलिस ने एड़ी से छोटी का जोर लगा दिया था। जब मासूम की अपहृत होने की घटना का खुलासा हुआ तो हर कोई सकते में रह गया। जहां पुलिस ने मासूम को अपहृत करने वाले युवक को दबोचते हुए पूछताछ की तो उसने...

मेरठ (आदिल रहमान) : 2 साल पहले घर के बाहर से अपहृत की गई मासूम को ढूंढने में पुलिस ने एड़ी से छोटी का जोर लगा दिया था। जब मासूम की अपहृत होने की घटना का खुलासा हुआ तो हर कोई सकते में रह गया। जहां पुलिस ने मासूम को अपहृत करने वाले युवक को दबोचते हुए पूछताछ की तो उसने कबूला की उसने अपहृत मासूम को मौत के घाट उतारकर शव को खेत में दफना दिया। जहां अब पुलिस 2 साल पहले हत्या कर दफनाए गए शव को ढूंढने में लगी हुई है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..... 

आरोपी ने कबूला अपना गुनाह 
दरअसल, मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में करीब दो साल पहले लापता हुई 5 साल की मासूम मानवी उर्फ किट्टू की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हालांकि, पुलिस अभी तक मासूम के शव को बरामद नहीं कर सकी है और लगातार दो दिनों से खेत में खुदाई चल रही थी। जिसके बाद भी मासूम के शव की बरामदगी नहीं हो पाई है।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
आपको बता दें कि मामला जनवरी 2023 का है। क्षेत्र के मुल्तान नगर के रहने वाले धीरेंद्र सिंह की बेटी मानवी उर्फ किट्टू अचानक लापता हो गई थी। घटना की रात धीरेंद्र की पत्नी पुष्पा ब्रह्मपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में ड्यूटी पर थी। घर में किट्टू अपने पिता के साथ थी रात करीब 11 बजे किट्टू घर के गेट की कुंडी खोलकर बाहर निकली और कुछ देर वहीं खड़ी रही कि तभी एक युवक वहां आया और उसे गोद में उठाकर ले गया। इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा था। जिसमें संदिग्ध युवक बच्ची को ले जाता हुआ नजर आ रहा था। हालांकि, आरोपी की पहचान कर पाना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा था। इस बीच बच्ची की मां पुष्पा ने हाल ही में पुलिस को सूचना दी कि उसकी बेटी के अपहरण और हत्या के पीछे सुमित कुमार नामक युवक का हाथ हो सकता है।

आरोपी ने क्यों किसा मासूम का कत्ल 
पुष्पा ने बताया कि सुमित करीब दो साल पहले उनके घर के ऊपर वाले हिस्से में किराए पर रहता था। पुलिस ने सुमित को हिरासत में लेकर जब कड़ी पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि उसकी भाभी गर्भवती थी और किट्टू की मां पुष्पा ने उसकी भाभी कुछ खाने को दिया था, जिसकी वजह से उसकी भाभी का गर्भपात हो गया और इसी घटना से नाराज होकर सुमित ने पुष्पा से बदला लेने की ठान ली थी। अपनी बनाई योजना के तहत, सुमित ने घटना वाली रात किट्टू का अपहरण किया और घर से महज 100 मीटर की दूरी पर ले जाकर किट्टू का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद किट्टू के शव को पास के खेत में दफना दिया था। 

शव की बरामदगी में जुटी पुलिस  
वहीं इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मासूम की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले सुमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और हत्या कर खेत में दफनाए गए मृतक किट्टू के शव को पुलिस बरामद करने में जुटी हुई है। जिसके लिए आरोपी के बताए स्थान पर पुलिस खेत में खुदाई कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!