पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नरेश टिकैत ने किया नमन, कहा- संसद के शीतकालीन सत्र में किसानों से जुड़े मुद्दे दबे रह गए

Edited By Ramkesh,Updated: 23 Dec, 2024 07:26 PM

naresh tikait paid tribute to former prime minister chaudhary charan singh

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) टिकैत गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सोमवार को कहा कि देश के प्रमुख राजनीतिक दलों की तरह किसानों को भी संसद परिसर में धरना देने की अनुमति मिलनी चाहिए। नरेश टिकैत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर...

अमरोहा: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) टिकैत गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सोमवार को कहा कि देश के प्रमुख राजनीतिक दलों की तरह किसानों को भी संसद परिसर में धरना देने की अनुमति मिलनी चाहिए। नरेश टिकैत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर इंदिरा चौक, गजरौला में एक सभा को संबोधित कर रहे थे, जिसे भाकियू ने हवन-यज्ञ करके ‘किसान शक्ति दिवस' के रूप में मनाया। टिकैत ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों की आवाज उठाते थे और वह उनके सबसे बड़े हिमायती थे।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राजनीतिक दलों के अनावश्यक विरोध और हंगामे के कारण किसानों से जुड़े मुद्दे दबे रह गए। टिकैत ने आरोप लगाया कि शीतकालीन सत्र में कोई भी राजनीतिक दल ग्रामीण भारत की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी मांगों को लेकर संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए। टिकैत ने कहा कि गांवों और किसानों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले सभी सांसद और विधायक अपनी-अपनी पार्टी के नेता तो हैं, लेकिन वे चौधरी चरण सिंह की तरह गांवों और किसानों के नेता नहीं हैं। 

ये भी पढ़ें:-'यूपी 'ईज ऑफ डूइंग क्राइम' में नंबर-वन बन गया...' अखिलेश यादव ने साधा योगी सरकार पर निशाना

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि उप्र अब 'ईज ऑफ डूइंग क्राइम' में नंबर-वन बन गया है। सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने क्रमवार पोस्ट में लखनऊ और सहारनपुर में चोरी और लूट की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा ''उप्र अब ‘इज ऑफ़ डूइंग क्राइम' में हुआ नंबर एक।''
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!