Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Dec, 2022 12:56 PM
#UpPolice #FireVideo #LatestNews #ViralVideo #PunjabKesari #Uttar Pradesh News #Breaking News #Latest News
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जिस पुलिस वाले के भरोसे उत्तर प्रदेश की जनता की सुरक्षा का बड़ा दावा कर रही है। वहीं पुलिस DIG के सामने बंदूक की नली से गोली डाल कर फायर करने लगी। एसआई की इस करतूत को देखकर पीछे खड़े SP साहब भी माथा पकड़ कर हंसने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि योगी जी की पुलिस को बंदूक में गोली डालना भी नहीं आता! यूपी पुलिस बंदूक की नली से डाल रही गोली, चरम पर अज्ञानता। पार्टी ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों और निर्दोषों का उत्पीड़न करने वाली अनुशासनहीन पुलिस के एसआई को बंदूक चलाना भी नहीं आता, शर्मनाक। ऐसे पुलिसकर्मियों से बेहतर होगी पुलिस फोर्स?