Edited By Imran,Updated: 04 Nov, 2024 04:30 PM
उत्तर प्रदेश समेत पंजाब और केरल में विधानसभा उपचुनाव की तारीख में चुनाव आयोग ने बदलाव किया है। 13 नवंबर की जगह अब 20 नवंबर को चुनाव कराया जाएगा। इसको लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज सकते हुए कहा है कि 'टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे'
लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत पंजाब और केरल में विधानसभा उपचुनाव की तारीख में चुनाव आयोग ने बदलाव किया है। 13 नवंबर की जगह अब 20 नवंबर को चुनाव कराया जाएगा। इसको लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज सकते हुए कहा है कि 'टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे'
सपा मुखिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी। दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालनेवाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं।
बता दें कि इन सभी विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाला था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग ने कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान की वजह से तारीख में बदलाव का यह फैसला लिया है। यूपी में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इसमें कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटें विधायकों के सांसद बन जाने की वजह से खाली हुई हैं।
वहीं सीसामऊ से इरफान सोलंकी के सजायाफ्ता हो जाने की वजह से सीट पर उपचुनाव हो रहा है। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर अभी तक कोई भी ऐलान नहीं हुआ है। इससे पहले 13 नवंबर की तारीख को वोटिंग कराए जाने का ऐलान हुआ था।