हार के बाद संजय निषाद ने OP राजभर को दी नसीहत, कहा- कम बोला करो…

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 09 Sep, 2023 11:20 AM

after the defeat sanjay nishad gave advice to op rajbhar said speak less

घोसी उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई है। हार के बाद बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने ओम प्रकाश राजभर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अ...

लखनऊ: घोसी उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई है। हार के बाद बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने ओम प्रकाश राजभर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को कम बोलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मैं राजभर को कहता हूं कि कम बोला करे। निषाद समाज के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है। अपने संबंधों को हमेशा ठीक रखना चाहिए।
PunjabKesari
इतना ही नहीं संजय ने दारा सिंह चौहान को हार का जिम्मेजार ठहराया। उन्होंने कहा कि जनता उम्मीदवार के चेहरे पर वोट डालती है। घोसी में लोगों ने उम्मीदवार के चेहरे पर वोट किया। बीजेपी के कुछ लोगों ने भीतरघात किया है। हार के कारणों की समीक्षा होगी। हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं। जनादेश का स्वागत करना चाहिए, सम्मान करना चाहिए, जो कमी रह गई होगी, उसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारे लोग सरकारी नौकरी नहीं पाते हैं। इसलिए हम अपने समाज को शिक्षित करने की बात कहते हैं।
PunjabKesari
बता दें कि घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने जबरदस्त जीत हासिल की। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 वोटों से हराया. सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 वोट मिले जबकि दारा सिंह को 81668 वोट। इससे पहले निषाद ने काउंटिंग के दौरान सपा की बढ़त को लेकर बड़ा व विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अभी पाकिस्तान के इलाके में गिनती हो रही है इसलिए सपा आगे है। घोसी में अभी पाकिस्तान वाले इलाके के बक्से खुले हैं। हिन्दुस्तान वाले इलाके के नहीं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!