mahakumb

मास्टरमाइंड पत्नी ने पति की हत्या कर जेब में रखे सेक्स पावर कैप्सूल के 8 रैपर, पुलिस को पढ़ाई ओवरडोज से मौत की थ्योरी, यूं हुआ खुलासा

Edited By Purnima Singh,Updated: 23 Jan, 2025 02:09 PM

after killing her husband the wife kept 8 wrappers of capsules in pocket

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या की ऐसी थ्योरी लिखी कि पुलिस भी दंग रह गई। आरोपी महिला ने ने पहले तो प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला घोटकर हत्या कर दी। फिर इस हत्याकांड को दवा के ओवरडोज से मौत का एंगल दे दिया। शुरू...

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या की ऐसी थ्योरी लिखी कि पुलिस भी दंग रह गई। आरोपी महिला ने ने पहले तो प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला घोटकर हत्या कर दी। फिर इस हत्याकांड को दवा के ओवरडोज से मौत का एंगल दे दिया। शुरू में पुलिस को महिला की कहानी सच लगी। इसलिए पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया। लेकिन अगले दिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। आइए जानते हैं हत्याकांड की पूरी कहानी... 

शबाना ने खुद पुलिस को किया था फोन 
पूरा मामला कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र का है। जहां आबिद अली अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ रहता था। बीती 19 जनवरी को पुलिस को आबिद की मौत की जानकारी मिली। आबिद की मौत की जानकारी पुलिस को उसकी पत्नी शबाना ने ही दी थी। शबाना ने पुलिस को बताया कि उसके पति की शक्तिवर्धक दवा के ओवरडोज से मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की तो मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे। पुलिस को मृतक की जेब से आठ शक्तिवर्धक कैप्सूल के रैपर मिले। ऐसे में पुलिस ने शबाना की दवा के ओवरडोज वाली थ्योरी को सच मान लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया। बता दें कि पति आबिद अली की मौत पर शबाना खूब रोई भी थी।  

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ओवरडोज वाली थ्योरी निकली झूठी 
यहां तक तो सब ठीक था लेकिन अगले दिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो शबाना की दवा के ओवरडोज वाली थ्योरी झूठी निकली और उसकी पोल खुल गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आबिद अली की गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई।

शबाना और रेहान ने कबूला अपना जुर्म 
आबिद अली की गला दबाकर हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने जांच शुरू की। जिसपर खुद शबाना के भाई सलीम ने आशंका जताई कि जीजा आबिद की हत्या बहन शबाना ने किसी के साथ मिलकर की है। जिसके बाद पुलिस ने शबाना को उठाकर पूछताछ शुरू की। कॉल डिटेल खंगालने पर पता चला कि शबाना ने रात को किसी रेहान नाम के युवक से बात की थी। फिर क्या था पुलिस ने रेहान को भी उठा लिया। पुलिस के सामने अच्छे-अच्छे अपना जुर्म कबूल कर लेते हैं तो शबाना और रेहान को भी करना पड़ा। 

शबाना ने रची हत्या की साजिश 
कड़ी पुलिसिया पूछताछ में शबाना और रेहान ने बताया कि उनकी दोस्ती सोशल मीडिया पर एक साल पहले हुई थी। रेहान उन्नाव के बांगरमऊ का निवासी है। जब आबिद घर पर नहीं होता था तो वह शबाना से मिलने आता था। इस दौरान दोनों के बीच संबंध बन गए। जब इसकी जानकारी आबिद को हुई तो उसने विरोध जताया। जिसपर घर में कलह शुरू हो गई। अंत में तंग आकर शबाना ने आबिद को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। रेहान और उसके दोस्त को भी इसमें शामिल कर लिया। 

रात में की हत्या सुबह मनाया शोक 
घटना वाले दिन जब रात में आबिद सोया हुआ था तब शबाना ने चुपचाप रेहान और उसके दोस्त को घर में बुला लिया। तीनों ने मिलकर गला दबाकर आबिद को मौत के घाट उतार दिया। रात में हत्या करने के बाद सुबह होते ही शबाना ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि आबिद की मौत हो गई है। जिसकी सूचना फिर पुलिस को दी गई। 

मेडिकल स्टोर से कैप्सूल मंगा कर पति की जेब में रखा 
बता दें कि शबाना ने पहले ही आबिद की हत्या का पूरा प्लान बना लिया था। हत्या को क्या रूप देना है, ये भी उसने सोच लिया था। जिसके लिए शबाना ने मेडिकल स्टोर से आठ शक्तिवर्धक कैप्सूल मंगा कर पति की जेब में उसके रैपर रख दिए। फिलहाल, हत्यारोपी शबाना और उसका प्रेमी रेहान पुलिस की गिरफ्त में हैं। 
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!