शादी की तारीख तय, सगाई भी हो चुकी थी... और फिर एक मुलाकात के बाद बदल गया सब कुछ

Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Apr, 2025 12:23 PM

after engagement he came to see bride then got married again in the temple

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप होश उड़ जाएंगे। जहां सगाई के बाद शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन ऐन वक्त पर युवक ने भरोसा तोड़ते हुए दूसरी लड़की से मंदिर में शादी कर...

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप होश उड़ जाएंगे। जहां सगाई के बाद शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन ऐन वक्त पर युवक ने भरोसा तोड़ते हुए दूसरी लड़की से मंदिर में शादी कर ली। जब यह बात मंगेतर और उसके परिवार को पता चली, तो उन्होंने थाने पहुंचकर इंसाफ की मांग की। पीड़ित युवती ने युवक पर शारीरिक शोषण का भी आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना बाराबंकी के जैदपुर इलाके की है। जहां की रहने वाली एक युवती अपने माता-पिता के साथ दरियाबाद थाने पहुंची और पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंपा। युवती ने बताया कि उसकी सगाई इसी साल जनवरी में दरियाबाद थाने के पास एक गांव के युवक से हुई थी। दोनों परिवारों की रजामंदी से 29 अप्रैल को शादी की तारीख तय की गई थी। लड़की के परिवार ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी थीं।

युवक ने मंदिर में चुपचाप कर ली दूसरी शादी
आरोप है कि शादी से ठीक 19 दिन पहले, यानी 10 अप्रैल को युवक ने एक दूसरी लड़की से मंदिर में शादी कर ली। जब यह बात पहली मंगेतर को पता चली तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।

सगाई के बाद 2 बार घर आया, किया गलत काम
पीड़िता का आरोप है कि सगाई के बाद युवक 2 बार उसके घर आया और बहलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसे भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही दोनों की शादी होगी। लेकिन अब जब उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली है, तो पहली मंगेतर को धोखा और शोषण दोनों का शिकार होने का पता लगा।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि दरियाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक फिलहाल अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहता है और वहीं से उसका आना-जाना होता था। चूंकि मामला जैदपुर क्षेत्र से जुड़ा है, इसलिए केस को संबंधित थाने को ट्रांसफर किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!