Edited By Ajay kumar,Updated: 08 Jul, 2024 08:56 PM

पीजीआई क्षेत्र में नशीला पदार्थ मिली चाय पिलाकर अधिवक्ता ने युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज कराया। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक, पीजीआई निवासी युवती के पिता की पिछले वर्ष जनवरी माह में मौत हो गई थी।
लखनऊ: पीजीआई क्षेत्र में नशीला पदार्थ मिली चाय पिलाकर अधिवक्ता ने युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज कराया। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक, पीजीआई निवासी युवती के पिता की पिछले वर्ष जनवरी माह में मौत हो गई थी। पेंशन के लिए उसने केस किया था। कुछ दिन बाद सीनियर अधिवक्ता कैंसर से ग्रसित हुए तो उसका केस उनका सहयोगी आरोपी अम्बरीश प्रताप सिंह निवासी एकता नगर देखने लगा।

युवती ने बतायाः चाय पीने के बाद हो गई बेहोश
इसके बाद से आरोपी युवती से मिलने के लिये कोई न कोई बहाना बनाकर बुलाने लगा। इस बीच युवती के रिश्ते की बात चलने लगी। इसकी जानकारी होने पर आरोपी ने 8 दिसंबर 2023 को अधिकारी से पेंशन की बातचीत कराने का झांसा देकर बुलाया। आरोपी उसे बाइक से पीजीआई के पास एक घर ले गया। वहां पर उसे चाय पिलाई, जिसे पीते ही वह बेहोशी की हालत में पहुंच गयी। तब आरोपी ने युवती से दुष्कर्म किया। हालत में सुधार होने पर युवती को पुलिस अफसरों से संबंध होने की धमकी दे चुप करा दिया।