अभिजीत सिंह सांगा का बड़ा बयान, कहा-  'हमने 3 मंदिर मांगे थे, तुम नहीं माने...अब सारे लेंगे वापिस'

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 20 May, 2022 05:35 PM

abhijit singh sanga s big statement said  we had asked for 3 temples

यूपी में इन दिनों ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद चर्म सीमा पर है। वहीं अब कानपुर नगर के बिठुर विधानसभा सीट से विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने भड़काऊ बयान देकर विवाद में कूद पड़े है। बीजेपी विधायक ने कौरवों की...

कानपुर: यूपी में इन दिनों ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद चर्म सीमा पर है। वहीं अब कानपुर नगर के बिठुर विधानसभा सीट से विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने भड़काऊ बयान देकर विवाद में कूद पड़े है। बीजेपी विधायक ने कौरवों की राज्यसभा में भगवान श्रीकृष्ण के पांच गांवों को दिए जाने के प्रस्ताव से पूरे विवाद को जोड़कर पेश किया है।

 

भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने गुरुवार 19 मई को ट्वीट करते हुए लिखा, '5 गांव नहीं दिए तो पूरा राज्य खोना पड़ा था दुर्योधन को ! हमने भी 3 मंदिर मांगे थे !! तुम नहीं माने... अब तैयार रहो सारे मंदिर वापिस लेंगे..।' बता दें कि अभिजीत सिंह सांगा भाजपा के फायरब्रांड नेता माने जाते हैं। अभिजीत सिंह सांगा अपने विवादित बयानों के लिए खासे चर्चित रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!