Edited By Purnima Singh,Updated: 27 Mar, 2025 06:07 PM

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में इंसान और सांप के बीच की एक अनोखी प्रेम कहानी चल रही है। जिले की 20 साल की रोशनी पर एक “करिया” सांप इस कदर फिदा है कि पिछले चार साल में वह उसे 13 बार डस चुका है। लेकिन रोशनी हर बार मौत को ठेंगा दिखा कर मुस्कुराते हुए...
महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में इंसान और सांप के बीच की एक अनोखी प्रेम कहानी चल रही है। जिले की 20 साल की रोशनी पर एक “करिया” सांप इस कदर फिदा है कि पिछले चार साल में वह उसे 13 बार डस चुका है। लेकिन रोशनी हर बार मौत को ठेंगा दिखा कर मुस्कुराते हुए लौट आती है।
सांप ने रोशनी के बाएं हाथ के अंगूठे पर डसा
पूरा मामला जिले के चरखारी विकासखंड के पंचमपुरा गांव का है। इस बार सांप ने जब रोशनी को काटा तो वह अपने आंगन में बैठी थी। अचानक उसका प्रेमी सांप फिर से आ धमका और झटपट उसके बाएं हाथ के अंगूठे पर डस लिया। जिसे देख कर परिजनों ने हंगामा किया। हालांकि तब तक सांप वहां से जा चुका था।
गांव में चल रहे कई किस्से
गांववालों का मानना है कि ये सांप नहीं बल्कि रोशनी का पुराने जन्म का कोई बॉयफ्रेंड है। जो बदला लेने की जगह अब प्यार की खातिर हर जन्म में डसने चला आता है। वहीं कुछ लोगों ने इसे तंत्र-मंत्र का असर मानकर नींबू-मिर्च टांगना शुरू कर दिया है। वहीं कुछ अन्य लोग इसे नाग-नागिन की अधूरी प्रेम कहानी बता रहे हैं।