Mahoba News: ग्राम विकास अधिकारी की रिटायरमेंट से 4 दिन पहले साइलेंट हार्ट अटैक से मौत, विभाग में शोक की लहर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Mar, 2025 01:55 AM

village development officer dies of silent heart attack 4 days before retirement

उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के देवगनपुरा ग्राम निवासी और चरखारी में तैनात ग्राम विकास अधिकारी छत्रपाल सिंह राजपूत की रिटायरमेंट से महज 4 दिन पहले साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और विभागीय कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Mahoba News, (अमित श्रोतीय): उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के देवगनपुरा ग्राम निवासी और चरखारी में तैनात ग्राम विकास अधिकारी छत्रपाल सिंह राजपूत की रिटायरमेंट से महज 4 दिन पहले साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और विभागीय कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई है।
PunjabKesari
बताया जाता है कि छत्रपाल सिंह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। काम के दौरान उन्हें अचानक घबराहट महसूस होने लगी, जिसके चलते वे छुट्टी लेकर अपने घर लौट आए। घर पहुंचने पर उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी परिजनों को दी और अचानक अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। परिजन उन्हें तुरंत पनवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद महोबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesari
मृतक के पिता राजबहादुर ने बताया कि छत्रपाल सिंह लंबे समय से मानसिक तनाव में थे। उन्हें पहले भी हार्ट अटैक आ चुका था। वे 1 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन रिटायरमेंट से पहले ही साइलेंट अटैक ने उनकी जान ले ली। छत्रपाल सिंह की असमय मृत्यु की खबर मिलते ही पूरे राजस्व विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। उनके सहकर्मियों ने उनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सरल स्वभाव को याद करते हुए शोक व्यक्त किया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा भरकर उसे अभिरक्षा में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। छत्रपाल सिंह की अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!