Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Mar, 2025 07:28 PM

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के बहुचर्चित प्रोफेसर अश्लील वीडियो फोटो कांड में आरोपी के प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आज बागला डिग्री कॉलेज में पुलिस और फॉरेंसिक टीम कॉलेज के भूगोल विभाग के डिपार्टमेंट में गईं और वहां जांच कर सबूत जुटाए।...
हाथरस (सूरज मौर्य) : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के बहुचर्चित प्रोफेसर अश्लील वीडियो फोटो कांड में आरोपी के प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आज बागला डिग्री कॉलेज में पुलिस और फॉरेंसिक टीम कॉलेज के भूगोल विभाग के डिपार्टमेंट में गईं और वहां जांच कर सबूत जुटाए। पुलिस ने कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं। पुलिस फरार प्रोफेसर की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। छात्राओं का यौन शोषण करने वाले प्रोफेसर का अभी तक कहीं पता नहीं चल रहा है। वहीं पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि अभी तक कोई भी पीड़ित छात्रा सामने नहीं आई है। इस मामले में इंड्रस्ट्रीज एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके चलते पुलिस की विवेचना में तेजी नहीं आ रही।
प्रोफेसर 20 साल से छात्राओं का कर रहा था शोषण
आपको बता दें कि पिछले दिनों महिला आयोग के साथ-साथ उच्चाधिकारियों को एक शिकायती पत्र भेजा गया था। छुपे हुए नाम से भेजे गए इस शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता ने खुद को पीड़ित छात्रा बताया था। पत्र में कहा गया था कि बागला कॉलेज का भूगोल विभाग का प्रोफेसर डॉ रजनीश पिछले 20 साल से छात्राओं का लगातार यौन शोषण कर रहा है और उनकी अश्लील वीडियो और फोटो बना लेता है।
पास करने और सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर दुष्कर्म
आरोपी प्रोफेसर उन्हें पास करने और सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उनके साथ दुष्कर्म करता है। अश्लील वीडियो और फोटो बनाता है और उन्हें पोर्न साइट्स पर अपलोड भी करता है। शिकायत में इस प्रोफेसर के अश्लील वीडियो और फोटो भी भेजे गए। इसके बाद प्रोफेसर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस और फोरेंसिक टीम जुटा रहीं सबूत
अब पुलिस हरकत में आ गई है। आज यानि मंगलवार को पुलिस और फोरेंसिक टीम कॉलेज में भूगोल विभाग के कार्यालय में पहुंची और वहां जांच पड़ताल कर केस से संबंधित सबूत जुटाए। इधर, यह मुकदमा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव की पहल पर हुआ है। अर्पणा यादव ने बताया कि होलिका दहन से एक दिन पहले उनके पास यह शिकायत आई थी। इस पर उन्होंने आला अधिकारियों से बातचीत की।वही उन्होंने बताया कि अब प्रोफेसर फरार है।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने इस व्यक्ति की मदद की है। उनके खिलाफ भी एक्शन होगा। यह प्रोफेसर जब से पढ़ा रहा है तब से ही इस तरह की हरकतें कर रहा है। आरोपी को जेल जाना ही पड़ेगा।इसको उन सारी बच्चियों को जुर्माना भी देना होगा,जो प्रोफेसर के शोषण की शिकार हुई हैं। इस आरोपी के विरुद्ध ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है,कि न्यायालय में दोषी पाए जाने पर इसे आजीवन कारावास तक की सजा हो।