Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Dec, 2024 12:31 AM
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले क्षेत्र में रविवार को तुर्कपट्टी के पास फाजिलनगर ब्लॉक में एक बच्चों से भरा बस डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 35 बच्चे घायल हो गये।
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले क्षेत्र में रविवार को तुर्कपट्टी के पास फाजिलनगर ब्लॉक में एक बच्चों से भरा बस डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 35 बच्चे घायल हो गये।
बता दें कि बस बिहार के सिवान जिले के धनौती थाना क्षेत्र के एम स्टडी प्वाइंट संस्था से शैक्षिक भ्रमण के लिए कुशीनगर जिले के लिए निकली थी। जैसे ही कुशीनगर के फाजिलनगर ब्लॉक में तुर्कपट्टी के पास पहुंचा बस चालक के संतुलन खोने से बस डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी। बस में 35 छात्र और 5 अध्यापक मौजूद थे। बस खाई में गिरते ही तुरंत वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 108 और 112 पर कॉल करके दिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर 108 एम्बुलेंस पहुंची। चोटिल बच्चों को पहले फाजिलनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कई बच्चों के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
स्कूली बस पलटने की सूचना पाकर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज भी फाजिलनगर सीएचसी पहुंचकर घायल छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और स्वास्थ्यकर्मियों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। इस दुर्घटना में बस में सवार 11 छात्रों को हाथ पैर और सिर में चोट लगी है, जबकि एक छात्रा का पैर टूट गया जिसे डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।