सड़क पर लगा लाशों का ढ़ेर! एक ही परिवार से उठीं 5 अर्थियां, पिकअप की टक्कर से बाइक सवारों की मौत, मृतको में दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल

Edited By Purnima Singh,Updated: 29 Sep, 2025 05:43 PM

5 bike riders killed in collision with pickup in hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दिल-दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां सोमवार करीब ढाई बजे सुरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिराहे पर पिकअप की टक्कर से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई .....

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दिल-दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां सोमवार करीब ढाई बजे सुरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिराहे पर पिकअप की टक्कर से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं, एक पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही सीओ अंकित मिश्र और एसडीएम सदर सुशील कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे हैं।

बेटे के मुंडन से वापस लौट रहा था परिवार      
मिली जानकारी के मुताबिक, सुरसा थाना क्षेत्र के भिठा निवासी संदीप के बेटे कार्तिक का मुंडन था। गांववाले और रिश्तेदार ट्रैक्टर-ट्राली और बाइकों से बाबा मंदिर गए थे। जहां से मुंडन कराकर वापस लौटते समय यह दादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर संतराम, उसकी पत्नी संगीता, संदीप की पत्नी मोनी, संदीप की बेटी गौरी और राजेश का पुत्र आमू बैठे थे। बाइक संतराम चला रहा था। 

चार की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम 
तिराहे पर सामने से आ रहे पिकअप डाला ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक में बैठे संतराम, संगीता, मौनी और गौरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आमू घायल हो गया। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कालेज भेजा। जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।

ट्राली में अधिक लोग बैठे थे तो बाइक पर बैठे
बताया जा रहा है की ट्राली में 50 से अधिक महिलाएं और पुरुष बैठे थे। इसके चलते संतराम की बाइक पर उसकी पत्नी, कार्तिकेय की मां और दो बच्चे बैठ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक और पिकअप दोनों की रफ्तार तेज थी। तेज रफ्तार के चलते ही बाइक अनियंत्रित हुई और पिकअप से टकरा गई। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!