Edited By Ajay kumar,Updated: 27 Feb, 2020 04:49 PM

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर हो रहे प्रदर्शनों और दिल्ली में हिंसा पर सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूछा है कि आखिर सीएए को लेकर इतना बवाल क्यों हो रहा है।
लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर हो रहे प्रदर्शनों और दिल्ली में हिंसा पर सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूछा है कि आखिर सीएए को लेकर इतना बवाल क्यों हो रहा है। आखिर देश की छवि आप लोग क्यों खराब करना चाहते हैं। देश में आगजनी करके, तोडफ़ोड़ करके, निर्दाेष लोगों को निशाना बनाकर वे लोग क्या चाहते हैं।
योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक बात वह साफ साफ नोट कर लें कि वह गलतफहमी के शिकार न हों क्योंकि कयामत का दिन कभी नहीं आएगा। कोई गलतफहमी का शिकार होगा तो उसका समाधान हम अच्छे से करना जानते हैं।