Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Mar, 2025 01:16 PM

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आज मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जरवल थानाक्षेत्र के अंतर्गत कटी झील में एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात बच्ची को फेंक दिया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना जरवल पुलिस चौकी क्षेत्र में...
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आज मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जरवल थानाक्षेत्र के अंतर्गत कटी झील में एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात बच्ची को फेंक दिया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना जरवल पुलिस चौकी क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच हाइवे स्थित कटी झील के पुल के नीचे हुई। राहगीरों ने पानी में तैरते हुए नवजात के शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
झील में मिला नवजात बच्ची का शव
सूत्रों के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही पुल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जरवल चौकी इंचार्ज देवेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल संतोष प्रसाद, कांस्टेबल महेंद्र सिंह और महिला कांस्टेबल अनुराधा सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने नवजात के शव को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड रमेश रावत ने बताया कि नवजात बच्ची के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग कलयुगी मां की इस क्रूर हरकत की निंदा कर रहे हैं।