युवाओं के लिए राहत भरी खबर: KVS ने आवेदन की डेट बढ़ाई ,13404 पदों पर टीचर और नॉन टीचिंग के लिए निकाली है भर्ती

Edited By Ramkesh,Updated: 26 Dec, 2022 07:08 PM

kvs has extended the date of application recruitment has been

उत्तर प्रदेश में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को लिए केंद्रीय विद्यालय (KVS)में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने PRT, TGT, PGT और नॉन टीचिंग पदों पर कुल 13404 रिक्तियां निकाली है। युवा अपनी योग्यता के अनुसार पदों पर...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को लिए केंद्रीय विद्यालय (KVS)में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने PRT, TGT, PGT और नॉन टीचिंग पदों पर कुल 13404 रिक्तियां निकाली है। युवा अपनी योग्यता के अनुसार पदों पर आवेदन कर सकते है। युववाओं के लिए राहत बड़ी खबर है कि  KVS ने आवेदन की डेट  26 दिसंबर 2022 से बढ़ाकर  02/01/2023 तक कर दी है। Last Date for Pay Exam Fee : 02/01/2023 तक कर दी है। बता दें कि  इन पदों के लिए आवेदन 5 दिसंबर से चल रही है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर निर्धारित की गई थी। । आप भी अपने सपने को साकार करना चाहते हैं तो इन पदों पर आवेदन कर सकते है। आप KVS की आधिकारिक वेबसाइट या इस लिंक पर  क्लिक कर आवेदन की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

KVS Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 5 दिसंबर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर

आवेद की बढ़ाई गई डेट  26 दिसंबर 2022 से बढ़ाकर  02/01/2023 तक

फीस जमा करने की अंतिम डेट-  02/01/2023 

कुल पदों संख्या- 13404

1- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)- 1409
2- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 3176
3- प्राथमिक टीचर (PRT)- 6414
4- पीआरटी (संगीत)- 303
5- सहायक आयुक्त- 52
6- प्राचार्य- 239
7- वाइस प्रिंसिपल- 203
7- लाइब्रेरियन- 355
8- वित्त अधिकारी- 6
9- सहायक अभियंता (सिविल)- 2
10- सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ)- 156
11- वरिष्ठ सचिवालय सहायक (यूडीसी)- 322
12- कनिष्ठ सचिवालय सहायक (एलडीसी)- 702
13- हिन्दी अनुवादक- 11
14- आशुलिपिक ग्रेड- II- 54

KVS Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए

KVS Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क सभी पदों के लिए अलग-अलग है. उम्मीदवार इसे आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों द्वारा कोई शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.

KVS Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और क्लास डेमो/इंटरव्यू/स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!