संत रविदास मंदिर के पुन:निर्माण का जल्द रास्ता निकाले सरकार: मायावती

Edited By Ajay kumar,Updated: 23 Aug, 2019 04:06 PM

government should soon find a way to rebuild sant ravidas temple mayawati

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि सरकार दिल्ली के प्राचीन संत रविदास के मंदिर का पुन: निर्माण जल्द कराने का कोई रास्ता निकाले।

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि सरकार दिल्ली के प्राचीन संत रविदास के मंदिर का पुन: निर्माण जल्द कराने का कोई रास्ता निकाले। मायावती ने ट्वीट किया, ''महान संत रविदास के अपार अनुयाइयों से अपील है कि वे दिल्ली के तुगलकाबाद में गिराए गए इनके प्राचीन मन्दिर के पुनः निर्माण हेतु आक्रोशित होकर कानून को अपने हाथ में न लें ।'' 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ''संत रविदास के अनुयाइयों को कानूनी व तथागत गौतम बुद्ध के मार्ग से ही चलकर अपने हितों को साधना है ।'' मायावती ने कहा, ''केन्द्र व दिल्ली सरकार से पुनः माँग है कि वे दोनों सरकारी खर्चे से सम्बंधित मन्दिर का पुनः निर्माण शीघ्र कराने के लिए बीच का कोई रास्ता अवश्य निकालें ताकि समुचित न्याय हो सके ।'' उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार ने संत रविदास के सम्मान में कई कार्य किए हैं ।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!