सिपाही हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार... 2 को एनकाउंटर में दबोचा!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 May, 2025 07:36 AM

ghaziabad news six people arrested for killing constable

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने मसूरी क्षेत्र के नाहल गांव में छापेमारी के दौरान नोएडा के एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या में संलिप्तता के आरोप में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र नाथ तिवारी ने...

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने मसूरी क्षेत्र के नाहल गांव में छापेमारी के दौरान नोएडा के एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या में संलिप्तता के आरोप में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के फेज-3 थाने की एक टीम का हिस्सा रहे कांस्टेबल की एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने का प्रयास करते समय गोली लगने से मौत हो गई थी। यह घटना रविवार देर रात हुई थी।

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर कादिर को पकड़ने नाहल गांव में मारा छापा, साथियों ने किया हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा पुलिस की टीम सादे कपड़ों में और स्थानीय अधिकारियों को सूचित किए बिना गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में दर्ज 25 आपराधिक मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर कादिर को गिरफ्तार करने के लिए नाहल गांव पहुंची थी। उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम कादिर को हिरासत में ले रही थी तभी स्थानीय पंचायत भवन के पास छिपे उसके साथियों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी थी तथा उन्होंने धारदार हथियारों से भी हमला किया था।

पुलिसकर्मी सौरभ कुमार देशवाल की गोली लगने से मौत, चार दारोगा घायल
अधिकारी के मुताबिक, हमले के दौरान कांस्टेबल सौरभ कुमार देशवाल (28) के सिर में गोली लगी और उसे यशोदा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। तिवारी ने बताया कि देशवाल शामली का रहने वाला था और नोएडा के फेज-3 थाने में तैनात था। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, हमले में 4 दारोगा सचिन राठी, उदित सिंह, सुमित और निखिल भी घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में सोमवार शाम को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास मुठभेड़ के बाद नाहल निवासी नन्हू और अब्दुल सलाम नामक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपियों ने हत्या स्वीकार की, भारी हथियार बरामद... जांच जारी
तिवारी ने बताया कि अब तक पकड़े गए सभी 6 आरोपियों कादिर, अब्दुल सलाम, नन्हू, मुशाहिद, अब्दुल खालिक और मुरसलीन ने हमले और कांस्टेबल देशवाल की हत्या में अपनी संलिप्तता कुबूल कर ली है। उनके पास से हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया। आगे की जांच की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!