Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Feb, 2025 07:14 AM
kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना कुंवरपाल बंजारा और सौरभ राजपूत को गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने कन्नौज, इटावा और फिरोजाबाद के मंदिरों में 4 चोरियां की...
kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना कुंवरपाल बंजारा और सौरभ राजपूत को गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने कन्नौज, इटावा और फिरोजाबाद के मंदिरों में 4 चोरियां की हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह खास तौर पर 9 तारीख को चोरी करता था।
9 जनवरी की रात चोरों ने 2 मंदिरों को बनाया निशाना
मिली जानकारी के मुताबिक, कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में 9 जनवरी की रात चोरों ने दो मंदिरों को निशाना बनाया। इन मंदिरों से चोर दानपात्र का कैश और मूर्तियों के मुकुट, घंटे और आभूषण चुरा ले गए। इसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और चोरों को पकड़ने के लिए सर्विलांस और एसओजी टीम को सक्रिय किया।
CCTV फुटेज और मुखबिरों की मदद से हुई चोरों की पहचान
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से चोरों की पहचान की। पहचान के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर गिरोह के सरगना कुंवरपाल बंजारा और उसके साथी सौरभ राजपूत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने कन्नौज, इटावा और फिरोजाबाद के मंदिरों में चोरी करने की बात कबूल की। कुंवरपाल बंजारा पर पहले से करीब 24 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, इन चोरों का "लकी नंबर" 9 है, इसलिए इनकी सारी चोरियां 9, 19 और 29 तारीख को हुई थीं।
चोरों ने कब और कहां की चोरी:-
- 9 जनवरी: कन्नौज के सिविल लाइंस क्षेत्र में दो मंदिरों में चोरी की घटना हुई।
- 19 जनवरी: छिबरामऊ में कालिका मंदिर और हनुमान मंदिर से आभूषण और दानपात्र चुराए गए।
- 29 जनवरी: टूंडला में भी एक मंदिर में चोरी की घटना हुई।
जानिए, इस मामले में क्या कहना है एसपी कन्नौज, विनोद कुमार का?
एसपी कन्नौज, विनोद कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से चोरी किए गए सामान की बरामदगी भी हुई है। पुलिस अब गिरोह के अन्य तीन साथियों की तलाश में जुटी है, जो इन चोरियों में शामिल थे। एसपी ने यह भी कहा कि पुलिस की कार्रवाई जारी है और जल्द ही बाकी चोरों को भी पकड़ लिया जाएगा।