Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 Mar, 2025 10:35 AM
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में सिजनौडा क्रॉसिंग पर रेलवे लाइन पार करते समय सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान सिजनौडा निवासी...
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में सिजनौडा क्रॉसिंग पर रेलवे लाइन पार करते समय सोमवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान सिजनौडा निवासी राजेंद्र सिंह (63) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि राजेंद्र हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस से उनको मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौदहा थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
झांसी में स्कूल बस पलटी, 12 से अधिक बच्चे घायल
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक स्कूल बस के पलट जाने से उसमें सवार 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घायल बच्चों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूंछ थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश पाल ने बताया कि बच्चों को पूंछ के एक निजी स्कूल ले जा रही बस जब बजाना गांव के पास से गुजर रही थी, तब चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह सड़क किनारे पलट गया। पाल के अनुसार, हादसे में 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूंछ भेजवाया। पॉल के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल 5 बच्चों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, जहां 3 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल सभी बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच है और पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।