Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Mar, 2025 07:00 AM

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां नोएडा की ओर जा रही एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटने से वाहन में सवार 3 की मौके पर ही मौत हो गई और 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।...
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां नोएडा की ओर जा रही एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटने से वाहन में सवार 3 की मौके पर ही मौत हो गई और 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना नौहझील क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 63 के पास हुई।
यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 2 घायल
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि विशंभरा गांव के रहने वाले अजहरुद्दीन अपनी पत्नी खैरुनिशा, साले अरशद व असरू और जैकब के साथ किसी काम से अपने गांव आए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम जब वे वापस जेवर लौट रहे थे तभी उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। अधिकारी ने बताया कि हादसे में उनकी पत्नी और जैकब व असरू की मौत हो गई जबकि अजहरुद्दीन और अरशद गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का उपचार जारी है। पुलिस अब तक मृतकों की उम्र का पता नहीं लगा पाई है।