Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Mar, 2025 03:43 AM

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में सोमवार को नदी में नहाने गए 3 बच्चे नदी में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है, 8 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की जानकारी दी।
Shahjahanpur News, (नंदलाल): उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में सोमवार को नदी में नहाने गए 3 बच्चे नदी में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है, 8 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला मामूडी के रहने वाले तीन बच्चे मोहम्मद इखलाक (12)शाहरुख (12) और शोएब (14) काकर कला कुंड पास गुर्रा नदी किनारे बकरियां चराने गए थे। उनके साथ शाहरुख का भाई जीशान भी था। इसी दौरान गर्रा नदी में नहाने के दौरान तीनों डूबने लगे। तीनों को डूबता देख जीशान भागकर घर गया और उसने परिवार वालों को सूचना दी। इससे उनके परिजनों में कोहराम मच गया। गर्रा नदी पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। जिस किसी को हादसे की जानकारी हुई, वह गर्रा नदी की ओर दौड़ पड़ा।
उन्होंने बताया कि मौके पर स्थानीय पुलिस टीम, फायर सर्विस टीम व स्थानीय लोगों की मदद से नदी में जाल व कांटा डलवाकर नदी में डूबे बच्चों की तलाश की जा रही है। फायर ब्रिगेड टीम और एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया, जो बच्चों की तलाश में जुटी है।