Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Dec, 2017 04:59 PM

यूपी में भैंसों का चोरी होना और राजनीति का गरमाना काफी पुराना मुद्दा है। जो पिछली सपा सरकार से शुरू होकर योगीराज में भी दस्तक दे चुका है। इससे पहले सपा के वरिष्ठ नेता आजम की हुई थी, लेकिन हाल ही में योगी के विधायक की भी भैंसें चोरी हो गई हैं। जिसको...
सीतापुरः यूपी में भैंसों का चोरी होना और राजनीति का गरमाना काफी पुराना मुद्दा है। जो पिछली सपा सरकार से शुरू होकर योगीराज में भी दस्तक दे चुका है। इससे पहले सपा के वरिष्ठ नेता आजम की हुई थी, लेकिन हाल ही में योगी के विधायक की भी भैंसें चोरी हो गई हैं। जिसको ढूंढने में यूपी पुलिस के पसीने छुट रहे हैं। हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में खुद बीजेपी सरकार ने ही इसे काफी भुनाया था। खैर देखना होगा कि इस बार विपक्ष इस पर क्या प्रतिक्रिया रखेगा।

विधायक सुरेश की 2 भैंसे चोरी, सकते में पुलिस
दरअसल, मामला है हरगांव से बीजेपी विधायक सुरेश राही के फार्म हाउस का। जहां से उनकी 2 भैंसे शनिवार देर रात चोरी हो गईं। जिनकी कीमत करीब 1 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही विधायक मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद नौकरों से जानकारी लेकर पुलिस को सूचना दी। अब मामला विधायक से जुड़ा होने के चलते पुलिस भी इसे गंभीरता से ले रही है और टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरु हो गई है।

इससे पहले आजम की हुई थी भैंसे चोरी
वैसे सीतापुर पुलिस के लिए भाजपा विधायक की भैंसों को तलाशना भी किसी की चुनौती से कम नही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सपा जब सत्ता में थी तब भी कद्दावर नेता आजम खान की भैंसे चोरी हो गई थी और पुलिस ने उन भैंसों को खोज निकाला था। हालांकि आजम खान की भैंसों का चर्चित मामला 2014 में उनके और सपा के लिए खूब खिल्ली उड़ाने वाला साबित हुआ था। बता दें लोकसभा चुनाव में पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी समेत अन्य विरोध नेताओं ने इस मामले को अपने भाषणों में खूब उछाला था।