झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाईः छापेमारी कर TPC के 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

Edited By Nitika,Updated: 13 Jan, 2020 11:00 AM

five naxalites of tpc arrested

झारखंड में पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डालटनगंजः झारखंड में पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पांच नक्सली टीपीसी के जोनल कमांडर उदेश जी के निर्देश पर किसी उग्रवादी वारदात को अंजाम देने के लिए छतरपुर थाना क्षेत्र में जमा हुए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के सत्यापन के बाद कि गई छापेमारी में पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में सतेंद्र यादव, बलदेव यादव, हरेंद्र सिंह और शंभू बैगा शामिल हैं। इनके पास से दो बाइक, चार मोबाइल फोन और नक्सली पर्चे समेत कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन उग्रवादियों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में लेवी वसूलने, वाहनों को जलाने, गोलीबारी, मारपीट करने एवं धमकी देने जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!