उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की घोषणा होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी पार्टियों के प्रमुख नेता अपनी-अपनी रणनीति बनाने से लेकर एक-दूसरे से गठबंधन करने में जी जान से जुट गए हैं। हम भी विधानसभा चुनाव से जुड़ी जानकारी आपके पास पहुंचाते रहेंगे। इस विशेष कवरेज में हम आपको विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें दिखाएंगे। साथ ही सभी 403 विधानसभा सीटों के बारे में भी विस्तार से बताएंगे कि पिछले चार विधानसभा चुनाव में कब किसका बोलबाला रहा है। इतना ही नहीं हम आपको ग्राउंड जीरो से वीडियो कवरेज के माध्यम से यह भी बताने की कोशिश करेंगे कि कहां किसकी स्थिति कितनी मजबूत है। इसके अलावा विधानसभा चुनाव से जुड़ी स्पेशल स्टोरी भी दिखाने की भरपूर कोशिश करेंगे।