नाहिद हसन

  • नाम : नाहिद हसन
  • जन्म : 27 Jun 1987(उम्र 37)
  • पार्टी : समाजवादी पार्टी (2017)
  • विधानसभा क्षेत्र : कैराना
  • जन्म स्थान: कैराना (शामली)
  • शिक्षा: बी.बी.ए
  • धर्म: इस्लाम
  • पिता का नाम: मुनव्वर हसन
  • व्यवसाय: कृषि
  • मुख्यावास: मोहल्ला-आल दरम्यान टाउन, पोस्ट- कैराना, जनपद- शामली, उ.प्र ।
  • अस्थाई पता: बी-1304, बहुखण्‍डीय मंत्री आवास, डालीबाग लखनऊ
  • सम्‍पर्क नंबर: 8765955009

राजनीतिक योगदान

  • 2014-2017:सोलहवीं विधान सभा (उपचुनाव) के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
  • मार्च, 2017:सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

विशेष अभिरुचि

  • शिक्षा क्षेत्र के चहुमुखी विकास एवं गरीब-बेसहारा मजलूमों एवं वंचित समाज के बीच रहकर उनकी सेवा करना तथा हर संभव सहायता करना, राजनीति एवं महापुरुषों के संघर्षशील जीवन के सम्बन्ध में अध्ययन और उनके पदचिन्हों पर चलकर कुछ नया कर दिखाना । विदेश यात्रा -आस्ट्रेलिया।

अन्य राजनेता