नितिन अग्रवाल

  • नाम : नितिन अग्रवाल
  • जन्म : 09 Aug 1981(उम्र 43)
  • पार्टी : भारतीय जनता पार्टी (2017)
  • विधानसभा क्षेत्र : हरदोई
  • जन्म स्थान: हरदोई
  • शिक्षा: एम.बी.ए.
  • धर्म: हिन्दू
  • विवाह तिथि: 06 Feb 2006
  • जीवनसाथी का नाम: गरिमा अग्रवाल
  • पिता का नाम: नरेश चन्द्र अग्रवाल
  • संतान: एक पुत्र, दो पुत्रियां
  • व्यवसाय: कृषि
  • मुख्यावास: 28, वैटगंज रामदत्त चौराहा, जनपद- हरदोई।
  • अस्थाई पता: बी-988, सेक्‍टर-ए, महानगर, लखनऊ ।
  • सम्‍पर्क नंबर: 8887150958

राजनीतिक योगदान

  • 2008-2012:पन्द्रहवीं विधान सभा (उपचुनाव) के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
  • 2008-2012:सदस्य, लोक लेखा समिति
  • 2012-2017:सोहलवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
  • 2013- नवम्बर 2015:राज्य मंत्री (श्री अखिलेश यादव मंत्रिमण्डल)
  • नवम्बर 2015- मार्च 2017:राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) (श्री अखिलेश यादव मंत्रिमण्डल)
  • मार्च 2017:सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित

विशेष अभिरुचि

  • सामाजिक कार्य, यात्रा । विदेश यात्रा-अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, स्विट्जरलेंड, आस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका।

अन्य जानकारी

  • हरदोई में महिलाओं, बच्चों वं बुजुर्गों के लिए फोर्टस अस्पताल के सहयोग से मेडिकल कैम्प लगाना, हरदोई में मेमो ट्रेन के संचालन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई, हरदोई के सरकारी अस्पताल का आधुनिकरण कराया जिसमें निम्नलिखित योजनाए हैं 100 बेड का महिलाओं का एवं बच्चों का अस्पताल, 100 बेड का नया अस्पताल, डिजिटल एक्सरे मशीन, आधुनिक अल्ट्रा साउण्ड मशीन, अस्पताल को इन्डिपेन्‍डट फीडर से जोड़ना आदि कार्य किया ।

अन्य राजनेता