राम नरेश रावत

  • नाम : राम नरेश रावत
  • जन्म : 07 May 1962(उम्र 62)
  • पार्टी : भारतीय जनता पार्टी (2017)
  • विधानसभा क्षेत्र : बछरावाँ (एससी)
  • जन्म स्थान: दौलतपुर, बाराबंकी
  • शिक्षा: एम.ए (हिन्दी), एम.ए (अर्थशास्त्र), एम.ए (राजनीति शास्त्र), एल.एल.बी
  • धर्म: हिन्दू
  • विवाह तिथि: 03 Mar 1990
  • जीवनसाथी का नाम: सरोज रावत
  • पिता का नाम: श्री राम औतार रावत
  • संतान: एक पुत्र, दो पुत्रियाँ
  • व्यवसाय: कृषि, व्यापार, अध्यापन, पत्रकारिता
  • मुख्यावास: ग्राम- दौलतपुर , पत्रालय अछेछा, थाना विकास खण्ड,तहसील- फतेहपुर, जनपद- बाराबंकी, उ.प्र, पिनकोड-225208 ।
  • सम्‍पर्क नंबर: 8887150977

राजनीतिक योगदान

  • 2006-2012:विधान परिषद सदस्य निर्वाचित
  • 2009-2012:सचेतक, विधान परिषद
  • मार्च, 2017:सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

विशेष अभिरुचि

  • लेखन, सामाजिक गतिविधियाँ, अध्यापन, बच्चों के साथ बातचीत, कमजोर तबके के साथ रणनिति बनाकर समाज को मुख्यधारा में लाना ।

अन्य जानकारी

  • डेरी उद्योग का संचालन, कृषि कार्य, वर्ष 2012 में लक्ष्य इन्फ्राहाइट प्रा0लि0 कम्पनी की स्थापना, वर्ष 2013 में भारत गैस पेट्रोलियम द्वारा त्रिलोकपुर भारत गैस की डीलरशिप (गैस एजेन्सी), परिजात युवक समिति नामक संगठन बनाकर युवा वर्ग की समस्याओं के निराकरण और कल्याण हेतु संघर्षरत रहें ।, जनपद बाराबंकी का सर्वश्रेष्ठ युवा का पुरस्कार प्राप्त किया ।, वर्ष 1987-1988 में महामहिम राज्यपाल श्री बी0 सत्यनारायण रेड्डी जी से राष्ट्रीय युवा प्रतिष्ठान उ0प्र0 द्वारा ''राष्ट्रीय युवा पुरस्कार'' प्राप्त किया । सम्पूर्ण साक्षरता अभियान चलाकर अपने गांव दौलतपुर जनपद को ''प्रथम साक्षर'' गांव कहलाने का गौरव प्राप्त किया । शिक्षा से वंचित हजारों बालिकाओं को एक ही वर्ष में कक्षा एक से पांच तक (प्राथमिक शिक्षा) की पढ़ाई कराकर कक्षा छः मे प्रवेश दिलाया । ‘इण्डियन पासी समाज’ नामक संस्था के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों की समाप्ति तथा जन-जागरण का कार्य किया । दिनांक 10 जन

अन्य राजनेता