दीनानाथ भाष्‍कर

  • नाम : दीनानाथ भाष्‍कर
  • जन्म : 10 Mar 1963(उम्र 61)
  • पार्टी : भारतीय जनता पार्टी (2017)
  • विधानसभा क्षेत्र : औरैया
  • जन्म स्थान: खेतरपाला, रामगढ़ (चन्दौली)
  • शिक्षा: स्नातकोत्तर, एल.एल.बी.
  • धर्म: हिन्दू
  • विवाह तिथि: 06 May 1993
  • जीवनसाथी का नाम: सरोज भाष्कर
  • पिता का नाम: मोलू पहलवान
  • संतान: दो पुत्र, एक पुत्री
  • व्यवसाय: कृषि
  • मुख्यावास: शि.19/99 ए., भीमनगर सेन्ट्रल जेल रोड, कैण्ट, जनपद-वाराणसी उ.प्र.-221002
  • अस्थाई पता: विधायक निवास-4,रुम.न. 26, विधान सभा मार्ग, जनपद- लखनऊ ।
  • सम्‍पर्क नंबर: 8887151194

राजनीतिक योगदान

  • 1993-1995:विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
  • 1993-1995:राज्य मंत्री, स्वास्थ्य चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (श्री मुलायम सिंह यादव मंत्रिमण्डल)
  • 2002-2007:चौदहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
  • 2003:राज्य मंत्री, (श्री मुलायम सिंह यादव मंत्रिमण्डल)
  • 2002-2007:सदस्य, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति
  • 2004-2007:अध्यक्ष, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग
  • मार्च, 2017:सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित

विशेष अभिरुचि

  • सामाजिक कार्य एवं कृषि कार्य, बैडमिन्टन खेलना ।

अन्य जानकारी

  • जिला अध्‍यक्ष, बहुजन समाज पार्टी वाराणसी (1986-1995) महामंत्री, समाजवादी पार्टी (1996-2000) प्रबन्धक, डॉ. भीमराव अम्बेडकर संस्थान खेतरपाला रायगढ़ चन्दौली सदस्य, संसदीय बोर्ड समाजवादी पार्टी (वर्ष 1999) प्रदेश अध्‍यक्ष, समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष, सीबा कला केन्द्र वाराणसी (वर्ष 2001 से अबतक) प्रकोष्ठ जिला कारागार गाजीपुर में 4 दिन (1991) में व सेन्ट्रल जेल वाराणसी मे 5 दिन (1996) में बन्दी रहें। सामाजिक एवं राजनैतिक आन्दोलनों में वर्ष 1992 में 13 दिन तथा वर्ष 1995 मे 5 दिन जिला कारागार गाजीपुर और सेन्ट्रल जेल वाराणसी में बंदी रहे। अध्यक्ष, जन विकास एवं कल्याण समिति वर्ष 2001 से अब तक।

अन्य राजनेता