रोशन लाल वर्मा

  • नाम : रोशन लाल वर्मा
  • जन्म : 15 Aug 1963(उम्र 61)
  • पार्टी : भारतीय जनता पार्टी (2017)
  • विधानसभा क्षेत्र : तिलहर
  • जन्म स्थान: निगोही (शाहजहांपुर)
  • शिक्षा: साक्षर
  • धर्म: हिन्दू
  • विवाह तिथि: 10 Jul 1984
  • जीवनसाथी का नाम: भानुमती
  • पिता का नाम: मुलाराम वर्मा
  • संतान: तीन पुत्र, पांच पुत्रियां
  • व्यवसाय: कृषि, उद्योग, व्यापार
  • मुख्यावास: ग्राम व पोस्ट- निगोही तहसील- तिलहर, जनपद- शाहजहांपुर ।
  • अस्थाई पता: ए-501, ओ0सी0आर0, जनपद- लखनऊ ।
  • सम्‍पर्क नंबर: 8765954832

राजनीतिक योगदान

  • 2007-2012:पन्द्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
  • 2008-2009:सदस्य, प्रश्न एवं संदर्भ समिति
  • 2009-2012:सदस्य, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति
  • 2012-2017:सोलहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
  • 2012-2013:सदस्य, नियम समिति
  • 2012-2016:सदस्य, पंचायती राज समिति
  • मार्च, 2017:सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित

विशेष अभिरुचि

  • सामाजिक सेवा एवं बागवानी तथा प्रात: भ्रमण एवंयोग । विदेश यात्रा-हांगकांग, मकाऊ, थाईलैण्‍ड।

अन्य जानकारी

  • सरंक्षक/संस्थापक,सुभद्रादेवी मुलाराम कृषक महाविद्यालय हमजापुर निगोही तिलहर शाहजहांपुर 2008 से,संरक्षक/संस्थापक, सुभद्रा देवी महेश चन्द्र इन्टर कालेज हमजापुर निगोही शाहजहांपुर 2008 से, अध्यक्ष, किसान सेवा सहकारी समिति (1987 से 1996), उपब्‍लॉकप्रमुख, क्षेत्र पंचायत निगोही ( सदस्य) (1995 -2000), अध्यक्ष, उ0प्र0 ग्राम विकास बैंकनिगोही(1995-1998),ब्‍लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत निगोही (2000-2005),डेलीगेट- 4 बार जिला सहकारी बैंक शाहजहांपुर (1990 से 2001)

अन्य राजनेता