नरेन्‍द्र सिंह वर्मा

  • नाम : नरेन्‍द्र सिंह वर्मा
  • जन्म : 10 Jan 1964(उम्र 61)
  • पार्टी : समाजवादी पार्टी (2017)
  • विधानसभा क्षेत्र : महमूदाबाद
  • जन्म स्थान: पोखरा कलां (सीतापुर)
  • शिक्षा: स्नातक, एल.एल.बी
  • धर्म: हिन्दू
  • विवाह तिथि: 10 Jun 1982
  • जीवनसाथी का नाम: शशी वर्मा
  • पिता का नाम: राम अकबाल वर्मा
  • संतान: एक पुत्र, तीन पुत्रियां
  • व्यवसाय: कृषि, उद्योग
  • मुख्यावास: ग्राम- पोखरा कलां, तहसील- महमूदाबाद, जनपद- सीतापुर।
  • अस्थाई पता: 6/56, विकास नगर, जनपद- लखनऊ
  • सम्‍पर्क नंबर: 8887150951

राजनीतिक योगदान

  • 1991, मई-जून:ग्यारहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
  • 1991-1992:सदस्य, संसदीय शोध, संदर्भ एवं अध्ययन समिति
  • 1993, नवम्बर:बारहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
  • 1994-1995:सदस्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति
  • 2002, फरवरी:चौदहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
  • 2007, अप्रैल-मई:पन्द्रहवीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित
  • 2008-2009:सदस्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति
  • 2009-2010:सदस्य, सरकारी आश्वासन सम्बन्धी समिति
  • 2012, मार्च:सोलहवीं विधान सभा के सदस्य पाँचवी बार निर्वाचित
  • 2017, मार्च:सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य छठी बार निर्वाचित

विशेष अभिरुचि

  • बागवानी, समाज सेवा, आध्यात्मिक/समाजिक कार्य, प्राकृतिक आपदा पीडि़तों की सहायता करना, कृषि, अध्ययन, समाचार व भजन सुनना, क्रिकेट खेलना, निर्धन परिवार की पुत्रियों के विवाह में सहायता करना । विदेश यात्रा-सिंगापुर ।

अन्य जानकारी

  • सदस्य प्रश्न एवं सन्दर्भ समिति, सदस्य, याचिका समिति, सदस्य, प्राक्कलन समिति, सदस्य, प्रबन्ध समिति शिशु मन्दिर, रामपुर मण्डप (वर्ष 1991 से), शिशु मन्दिर पैतेपुर (1993 से), शिशु मन्दिर खेमरी (1994 से), मायाराम रामपति शिक्षण संस्थान, पोखरा कलां (1997 से), चार अन्य इण्टर कालेजों की प्रबन्ध समिति के सदस्य, अध्यक्ष, सरदार पटेल, अमीरगंज (1995 से), किसान आन्दोलन में लगभग 20 दिन जिला कारागार सीतापुर में बंदी रहें, विभिन्न जन आन्दोलनों में वर्ष 1987 में तीन दिन एवं 1990 में 18 दिन, वर्ष 2011 में 4 दिन, धारा 151 के अन्तर्गत जिला कारागार, लखीमपुर, सीतापुर में बन्दी रहें ।

अन्य राजनेता