रघुराज प्रताप सिंह

  • नाम : रघुराज प्रताप सिंह
  • जन्म : 31 Oct 1969(उम्र 55)
  • पार्टी : निर्दलीय (2017)
  • विधानसभा क्षेत्र : कुन्डा
  • जन्म स्थान: कोलकाता
  • शिक्षा: स्नातक
  • धर्म: हिन्दू
  • विवाह तिथि: 15 Feb 1995
  • जीवनसाथी का नाम: भानवी कुमारी सिंह
  • पिता का नाम: उदय प्रताप सिंह
  • संतान: दो पुत्र, दो पुत्रियां
  • व्यवसाय: कृषि।
  • मुख्यावास: ग्राम- बेंती, तहसील-कुण्डा, जनपद-प्रतापगढ़ ।
  • अस्थाई पता: ‘’रामायण’’, 214, महात्मा गांधी मार्ग, कैन्ट, जनपद-लखनऊ ।
  • सम्‍पर्क नंबर: 9415607363

राजनीतिक योगदान

  • 1993, नवम्बर:बारहवीं विधान सभा के सदस्य पहली बार निर्वाचित
  • 1996, सितम्बर- अक्टूबर:तेरहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
  • 1997, अक्टूबर-1999, नवम्बर:मंत्री, कार्यक्रम कार्यान्वयन (श्री कल्याण सिंह मंत्रिमण्डल)
  • 1999, नवम्बर- 2000, अक्टूबर:मंत्री, खेलकूद, युवा कल्याण, प्रांतीय विकास दल (श्री राम प्रकाश मंत्रिमण्डल)
  • 2000, अक्टूबर-2002 मार्च:मंत्री, खेलकूद, युवा कल्याण, प्रांतीय विकास दल (श्री राजनाथ सिंह मंत्रिमण्डल)
  • 2002, मई:चौदहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार पुनर्मतदान में निर्वाचित
  • 2004, जुलाई- 2007 मई:मंत्री, खाद्य एव रसद (श्री मुलायम सिंह यादव मंत्रिमण्डल)
  • 2007-2012:पन्द्रहवीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित
  • 2012-2017:सोहलवीं विधान सभा के सदस्य पांचवीं बार निर्वाचित
  • 2012, मार्च:मंत्री, खाद्य एवं रसद, कारागार (श्री अखिलेश यादव मंत्रिमण्डल)
  • मार्च, 2017:सत्रहवीं विधान सभा के लिए छठी बार निर्वाचित

विशेष अभिरुचि

  • इतिहास, सैन्य विज्ञान में रुचि । श्री रामचरित मानस एवं मध्यकालीन तथा आधुनिक साहित्य का अध्ययन, घुड़सवारी, शूंटिग, एवं बैडमिन्टन खेलना तथा जनहित के कार्य आदि। विदेश यात्रा दक्षिण अफ्रीका, दुबई, सिंगापुर, नेपाल, थाईलेण्ड, युनाइटेड किंगडम, फ्रांस, टर्की, नीदरलैण्ड, ग्रीस, जापान, आस्ट्रेलिया, जर्मनी हालैंड, चेक गणराज्य, चेकोस्लोवाकिया गणराज्य, बेल्जियम

अन्य जानकारी

  • प्रबन्धक, कृष्ण प्रसाद हिन्दू इण्टरमीडिएट कालेज प्रतापगढ़, राय बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुण्डा प्रतापगढ़, रानी गिरजा देवी इण्टर मीडिएट कालेज, कुण्डा प्रतापगढ़, राय बजरंग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शकरदहा प्रतापगढ़, भद्रेश्वर इण्टर मीडिएट कालेज, डेरबा प्रतापगढ़ राय बजरंग इण्टर मीडिएट कालेज भदरी, प्रतापगढ़, राय त्रिलोचन प्रसाद इण्टर मीडिएट कालेज कुण्डा प्रतापगढ़, (1994 से अद्यतन)।

अन्य राजनेता