राजेन्‍द्र प्रताप सिंह

  • नाम : राजेन्‍द्र प्रताप सिंह
  • जन्म : 20 Oct 1954(उम्र 70)
  • पार्टी : भारतीय जनता पार्टी (2017)
  • विधानसभा क्षेत्र : पट्टी (यूपी)
  • जन्म स्थान: प्रतापगढ़
  • शिक्षा: बी.एस.सी., एल.एल.बी., साहित्य रत्न
  • धर्म: हिन्दू
  • विवाह तिथि: 28 Jun 1973
  • जीवनसाथी का नाम: उर्मिला सिंह
  • पिता का नाम: भारत सिंह
  • संतान: एक पुत्र, तीन पुत्रियां
  • व्यवसाय: कृषि, उद्योग, व्यापार
  • मुख्यावास: गांधी निवास, सदर बाजार, जनपद- प्रतापगढ़ ।
  • अस्थाई पता: 4, गौतम पल्ली, हजरतगंज, जनपद- लखनऊ ।
  • सम्‍पर्क नंबर: 9415905593

राजनीतिक योगदान

  • 1990-1996:सदस्य, विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र)
  • 1996-2002:तेरहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
  • 2002-2007:चौदहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
  • 2007-2012:पन्द्रहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
  • मार्च, 2017:सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित
  • 2017:मंत्री, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (श्री योगी आदित्यनाथ मंत्रिमण्डल)

विशेष अभिरुचि

  • समाज सेवा, कृषि कार्य, साहित्य मे रुचि , बालिकाओ के उत्थान में प्रथम वरियता । अन्‍य जानकारीट-सदस्य, प्राक्कलन समिति, नियम समिति, याचिका समिति तथा लोक लेखा समिति, प्राविधिक शिक्षा परिषद् उ.प्र. के प्रबन्ध बोर्ड में, मंगरौरा के ब्लाक प्रमुख, 1983 से 1984 तक डी.सी.बी. व डी.सी.एफ., प्रतापगढ़ के संचालक और इलाहाबाद व अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद की कार्य परिषद् के सदस्य (तीन बार पूर्ण अवधि तक), यू.पी. को-आपरेटिव बैंक, पी.सी.एफ. उ.प्र., फैक्स पैड, यू.पी.एस.एस., यू.पी.सी.यू., उ.प्र. और केन्द्रीय भण्डारागार निगम, दिल्ली के वर्ष 2004 से प्रतिनिधि, 11 अक्टूबर, 2002 से दिनांक 29 अगस्त,2003 के पूर्वाह्न तक सुश्री मायावती मंत्रि-मण्डल में कृषि राज्य मंत्री तथा उ0प्र0विधान सभा की आश्वासन समिति (2008-2009) के सभापति भी रहे ।

अन्य राजनेता