जटाशंकर त्रिपाठी

  • नाम : जटाशंकर त्रिपाठी
  • जन्म : 01 Jul 1968(उम्र 55)
  • पार्टी : भारतीय जनता पार्टी (2017)
  • विधानसभा क्षेत्र : खड्डा
  • जन्म स्थान: चतुरबंदुआरी, गोरखपुर
  • शिक्षा: स्नातकोत्तर
  • धर्म: हिन्दू
  • विवाह तिथि: 24 May 1994
  • जीवनसाथी का नाम: आशा त्रिपाठी
  • पिता का नाम: उमाशंकर त्रिपाठी
  • संतान: एक पुत्र, एक पुत्री
  • व्यवसाय: अन्य
  • मुख्यावास: एल.आई.जी-198,विकास नगर-बरगदवाँ, जनपद-गोरखपुर।
  • सम्‍पर्क नंबर: 8887151129

राजनीतिक योगदान

  • मार्च, 2017:सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

विशेष अभिरुचि

  • समाज सेवा, लेखन, क्रिकेट, छोटे बच्चों के साथ खेलना/बातचीत। विदेश यात्रा-संयुक्त राज्य अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा, स्विटजरलैण्ड आस्ट्रिया, इंग्लैण्ड। अन्‍य जानकारी अध्यक्ष, मानव सेवा संस्थान ''सेवा'' (2003-09), क्षेत्रीय संयोजक क्रास बार्डर एन्टी ट्रैफिकिंग नेटवर्क (2008-14), अध्यक्ष, नेशनल फार्मर्सफार आर्गेनिक एग्रीकल्चर मिशन (2003-2014), राईट टू फूड कैंपेन के सलाहकार के तौर पर 3 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी । मुसहर समाज में भूख एवं कुपोषण से होने वाली मौतों को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और नीति आयोग के साथ कार्य किया, पूर्वी उत्तर प्रदेश में खाद्य सुरक्षा मिशन को सशक्त बनाने हेतु प्रशासनिक पैरवी की, अंतरसीमापार क्षेत्रों में महिलाओं एवं बच्चों के मानव व्यापार की रोकथाम के अभियान में 15 वर्षो तक संलग्न रहे । ग्रीन हाउस गैस नियंत्रण सम्मेलन के सन्दर्भ में कनाडा, स्विटरजलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया, जैविक कृषि के अन्तर्गत लहसुन, प्याज और नीम द्वारा कीट नियंत्रण नामक एक्शन रिसर्च को पूर्वान्चल के 12

अन्य राजनेता