राम गोविन्‍द चौधरी

  • नाम : राम गोविन्‍द चौधरी
  • जन्म : 09 Jul 1953(उम्र 71)
  • पार्टी : समाजवादी पार्टी (2017)
  • विधानसभा क्षेत्र : बांसडीह
  • जन्म स्थान: गोसाईपुर (बलिया)
  • शिक्षा: स्‍नातक, एल.एल.बी
  • धर्म: हिन्दू
  • जीवनसाथी का नाम: कलावती देवी
  • पिता का नाम: द्वारिका चौधरी
  • संतान: एक पुत्र
  • व्यवसाय: वकालत
  • मुख्यावास: ग्राम व पोस्‍ट- गोसाईपुर, जिला- बलिया।
  • अस्थाई पता: 20, गोतमपल्ली, जनपद- लखनऊ ।
  • सम्‍पर्क नंबर: 8887151162

राजनीतिक योगदान

  • 1977, जून:सातवीं विधान सभा के सदस्‍य, पहली बार निर्वाचित।
  • 1977- 1980:सदस्‍य, प्राक्‍कलन समिति।
  • 1980, मई:आठवीं विधान सभा के सदस्‍य, दूसरी बार निर्वाचित।
  • 1985, मार्च:नवीं विधान सभा के सदस्‍य, तीसरी बार निर्वाचित।
  • 1985:सचेतक, जनता पार्टी विधान मण्‍डल दल।
  • 1985- 1986:सदस्‍य, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्‍त जातियों संबंधी संयुक्‍त समिति।
  • 1989, नवम्‍बर:दसवीं विधान सभा के सदस्‍य, चौथी बार निर्वाचित।
  • 1989- 1990:सदस्‍य, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्‍त जातियों संबंधी संयुक्‍त समिति।
  • 1990- 1991:सदस्‍य, प्रश्‍न एवं संदर्भ समिति।
  • 1990, दिसम्‍बर- 1991, जून:मंत्री, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्‍करण (श्री मुलायम सिंह यादव मंत्रिमण्‍डल)
  • 1991, मई - जून:ग्‍यारहवीं विधान सभा के सदस्‍य, पांचवीं बार निर्वाचित।
  • 2002, फरवरी:चौदहवीं विधान सभा के सदस्‍य, छठी बार निर्वाचित।
  • 2002:नेता, समाजवादी जनता पार्टी (राष्‍ट्रीय) विधान मण्‍डल दल।
  • 2002 - 2003:सदस्‍य, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्‍त समिति।
  • 2003, अक्‍टूबर- 2007, मई:मंत्री, बाल विकास एवं पुष्‍टाहार (श्री मुलायम सिंह यादव मंत्रिमण्‍डल)
  • 2012, मार्च:सोलहवीं विधान सभा के सदस्‍य सातवीं बार निर्वाचित।
  • 2012-2017:मंत्री, बाल विकास एवं पुष्‍टाहार, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण एवं पंचायती राज (श्री अखिलेश यादव मंत्रिमण्‍डल)
  • 2017, मार्च:सत्रहवीं विधान सभा के सदस्‍य, आठवीं बार निर्वाचित।
  • 27 मार्च, 2017 से:नेता, विरोधी दल।

विशेष अभिरुचि

  • अध्‍ययन, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, समाजसेवा। विदेश यात्रा-क्‍यूबा, रूस (मास्‍को,ताशकंद), मोरक्‍को आदि।

अन्य जानकारी

  • सदस्‍य, आचार्य नरेन्‍द्र देव शिक्षण संस्‍थान, संवरा, बलिया (1979 से), छात्र, लेवी तथा विकास कर समाप्‍त करने सम्‍बन्‍धी आन्‍दोलनों में 1972-73, 1974, 1977, 1978, व 1981 में डी.आई.आर में 19 महीने बलिया व बाराबंकी जिला कारागार में बन्‍दी रहे, सम्‍प्रति लोकतंत्र सेनानी हैं।

अन्य राजनेता