Edited By Ajay kumar,Updated: 20 Feb, 2020 05:04 PM

बिहार की राजधानी पटना में उस समय हड़कप मच गया जब एक युवक ने पुलिस मुख्यालय के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने कोई बढ़ी घटना होने से मौके को संभाल लिया।
पटनाः बिहार की राजधानी पटना में उस समय हड़कप मच गया जब एक युवक ने पुलिस मुख्यालय के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने कोई बढ़ी घटना होने से मौके को संभाल लिया।
जानकारी के अनुसार, बेली रोड स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय के सामने युवक राजीव ब्रम्हर्षि ने अपने कपड़ों में आग लगा ली। यह देखकर पुलिस कर्मी युवक की तरफ दौड़े। उन्होंने युवक के कपड़ों से आग बुझाई और उसे गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में ले लिया। जब युवक से ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि पुलिस ने उसके भाई सहित कई लोगों को बिना वजह झूठे केस में फंसा दिया है।
युवक का कहना है कि उसने इस आत्महत्या की खबर का पहले ही फेसबुक पर ऐलान कर दिया था। बता दें कि युवक ने खुद को हिन्दु पुत्र संगठन का संरक्षक बताया है। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।