तेजस्वी यादव की सरकार से मांग- बिहार में भी लागू की जाए डोमिसाइल नीति

Edited By Nitika,Updated: 28 Feb, 2020 04:31 PM

tejaswi demands government to implement domicile policy

बिहार में डोमिसाइल का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार में अन्य पड़ोसी राज्यों की तरह स्थानीय नीति लागू की जाए।

 

पटनाः बिहार में डोमिसाइल का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार में अन्य पड़ोसी राज्यों की तरह स्थानीय नीति लागू की जाए।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश जी में इच्छा शक्ति की कमी है। लोग चांद पर जा रहे लेकिन वो बिहार के 7 करोड़ युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रहे है। उन्होंने कहा कि बिहार की प्रतिभा का पलायन ही नहीं बल्कि पैसा-संसाधन भी बाहर जा रहे है। बिहार में अच्छे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, यूनिवर्सिटी और विश्वस्तरीय बड़े संस्थान खोलने की जरूरत है।

वहीं एक अन्य ट्वीट में नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में एक सुई का भी कारखाना नहीं खुला है। बिहार में आखिर क्या कारण है कि यहां आईटी कंपनियां, आईटी पार्क, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और औद्योगिक इकाइयां नहीं लग सकती?
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!